विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2021

Father's Day 2021: फादर्स डे को सेलिब्रेट करें और डिनर में बनाएं ये स्पेशल रेसिपी

Father's Day 2021: आज 20 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है. इस दिन को दुनिया भर में अलग-अलग तिथियों पर पिताओं के सम्मान के लिए मनाया जाता है. फादर्स डे के दिन अपने पिता को स्पेशल फील कराने के लिए बच्चे उन्हें कुछ गिफ्ट, संदेश के साथ इस दिन को खास बनाने की कोशिश करते हैं.

Father's Day 2021: फादर्स डे को सेलिब्रेट करें और डिनर में बनाएं ये स्पेशल रेसिपी
Father's Day 2021: पिता और बच्चों के प्यार के लिए केवल एक दिन ही काफी नहीं.
  • हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है.
  • पिज्ज़ा पेंटा एक स्वादिष्ट पिज्ज़ा रेसिपी है.
  • आप अपने पिता के लिए चिकन दम बिरयानी बना सकते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Father's Day 2021:  हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. आज 20 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है. इस दिन को दुनिया भर में अलग-अलग तिथियों पर पिताओं के सम्मान के लिए मनाया जाता है. फादर्स डे के दिन अपने पिता को स्पेशल फील कराने के लिए बच्चे उन्हें कुछ गिफ्ट, संदेश के साथ इस दिन को खास बनाने की कोशिश करते हैं. वैसे तो पिता और बच्चों के प्यार के लिए केवल एक दिन ही काफी नहीं, क्योंकि उनके प्यार और संघर्ष को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. लेकिन फिर भी आप अपने पिता को अच्छा महसूस कराने के लिए इनकी पसंद की डिश बना सकते हैं. पिता परिवार के वो सदस्य होते हैं जो पूरे परिवार के भरण पोषण और अपने बच्चों के भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. अपने परिवारों को स्वस्थ और खुश रखने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. आपको बता दें कि इस दिन को सोनोरा स्मार्ट डॉस नाम की एक महिला ने बनाया था, जिसे उसके पिता ने 5 अन्य भाई-बहनों के साथ अकेले ही पाला था. वो पुरुष माता-पिता के लिए मातृ दिवस के समकक्ष एक आधिकारिक स्थापित करना चाहती थी. 19 जून, 1910 को, वाशिंगटन राज्य ने इस दिन को ‘फादर्स डे' के रूप में घोषित किया. तो क्यों ना आज आप अपने पिता को स्पेशल फील कराने के लिए उनके लिए कुछ खास रेसिपी बनाएं.

फादर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए डिनर में बनाएं ये खास रेसिपीः

1. पिज्ज़ा पेंटाः

पिज्ज़ा पेंटा एक स्वादिष्ट पिज्ज़ा रेसिपी तो है ही साथ इस हेल्दी वेजिटेरियन पिज्ज़ा को आप खास अवसर पर भी बना सकते हैं. भुनी हुई सब्जियां जैसे की मशरूम, आर्टिचोक और पालक के अलावा टोमैटो सॉस और ढेर सारी मॉजेरला चीज़ डाली जाती है. यह फटाफट तैयार होने वाला पिज्ज़ा है, इसे आप सिम्पल सी सामग्री के साथ आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

Father's Day 2021: कब है फादर्स डे, जानें इतिहास, महत्व और स्पेशल रेसिपी

n9e4sdp

यह फटाफट तैयार होने वाला पिज्ज़ा है 

2. चिकन दम बिरयानीः

अगर आप के पिता नॉनवेजिटेरियन हैं तो आप उनके लिए चिकन दम बिरयानी बना सकते हैं. यकिकन ये उनको बहुत पसंद आने वाली है. बिना रंग बदले मसालों का इस्तेमाल करके बनाई गई चिकन दम बिरयानी को आप एक बार बना लेंगे तो उसे बार-बार बनाना पसंद करेंगे. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

3. रेड सॉस पास्ताः

पास्ता एक ऐसी डिश है जिसे खाना हर कोई पसंद करता है. इटैलियन डिश होते हुए भी पास्ता सबका फेवरेट बन गया है. टमाटर की सॉस तैयार कर उसमें पास्ता मिलाकर इस पास्ता रेसिपी को आप फादर्स डे पर बना सकते हैं. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

4. वेजिटेबल कटलेट्सः

वेजिटेबल कटलेट्स एक बहुत बढ़िया रेसिपी है जिसे, आप फादर्स डे और किसी भी समय में शाम को चाय के साथ, नाश्ते में या कभी भी बनाकर खा सकते हैं. इतना ही नहीं पार्टी में भी आप इसे स्नैक के तौर पर सर्व कर सकते हैं. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

What Happens During Menopause? | बात-बात पर आता है रोना, हो सकता है मेनोपॉज का लक्षण, जानें सबकुछ

सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Raw Green Mango Benefits: गर्मियों में कच्चा आम खाने के चार अद्भुत फायदे
Fennel Seeds Water Benefits: सौंफ का पानी पीने के चार गजब के फायदे
Monsoon Healthy Diet: मॉनसून में हेल्दी और फिट रहने के लिए इन चीजों को डाइट में करें शामिल
Makki Ka Dhokla: राजस्थानी खाने के शौकीन हैं तो ट्राई करें मक्की का ढोकला रेसिपी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com