वजन घटाने का सफर कभी आसान नहीं होता है. इसको पाने के लिए बहुत सारे समझौते करने पड़ते हैं. न्यूट्रिशनिस्ट बैलेंस डाइट करने की सलाह देते हैं जिसमें हेल्दी खाना और कुछ ड्रिंक्स शामिल हैं. हालाँकि इसके लिए बहुत सारे ऑप्शन हैं, काढ़ा एक ऐसा ड्रिंक है जिससे हम भारतीयों का पुराना नाता है. हमने अपने दादा-दादी और बड़ों को इसे पीते देखा है और वो हमें भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. और क्यों नहीं? इसमें वजन घटाने में मदद करने के साथ अविश्वसनीय स्वास्थ्य लाभ भी हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि काढ़े की कई अलग-अलग किस्में हैं जिन्हें आप आज़मा सकते हैं. इस लिस्ट में एक आसान नींबू-अदरक काढ़ा है जिसे आप वेट लॉस के लिए शामिल कर सकते हैं.
क्या नींबू वजन घटाने के लिए अच्छा है?
नींबू को अक्सर वेट लॉस के लिए जाना जाता रहा है. खासतौर से, नींबू पानी इसके लिए बहुत अच्छा माना जाता है. जब इस काढ़े को तैयार करने के लिए अदरक के साथ मिलाया जाता है, तो यह आपके वेट लॉस जर्नी को और तेज कर सकता है. पेक्टिन, जो एक तरह का फाइबर है और नींबू में पाया जाता है, वेट लॉस के लाभों से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: इन लोगों को गलती से भी नहीं खानी चाहिए हरी मटर, नुकसान जानने के बाद हो जाएंगे हैरान
क्या अदरक वजन घटाने के लिए अच्छा है?
उत्तर है, हाँ! अदरक को वजन घटाने के लिए एक प्रभावी घटक माना गया है. इसमें जिंजरोल नाम का कंपाउंड मौजूद होता है. इसमें सूजन-रोधी गुण भी पाए जाते हैं और यह आपके वेट लॉस में मदद कर सकता है. डॉ. शिखा शर्मा अपनी किताब '101 वेट लॉस टिप्स' में लिखती हैं, "सुबह सबसे पहले अदरक का पानी पीने से डाइजेशन और मेटाबॉलिज्म तेज हो सकता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है."
नींबू अदरक काढ़ा पीने का सबसे अच्छा समय क्या है?
आमतौर पर सुबह सबसे पहले काढ़ा पीने की सलाह दी जाती है, और अगर आप इसे खाली पेट पी सकें तो यह और भी अच्छा है. यह आपके मेटाबॉलिज्म को फास्ट करने में मदद करता है और इस तरह वेट लॉस में भी लाभदायी होता है. इसलिए, अगर आप इस काढ़े का ज्यादा फायदे उठाना चाहते हैं, तो सुबह इसे पीकर एक स्मार्ट निर्णय लें.
नींबू-अदरक काढ़ा रेसिपी | वजन घटाने के लिए नींबू-अदरक काढ़ा कैसे बनाएं
इस काढ़े को बनाने के लिए सबसे पहले अदरक को धोकर उसका छिलका हटा दें. इसे कद्दूकस की मदद से कद्दूकस कर लें और फिर इसका रस एक पैन में निचोड़ लें.
इसमें नींबू का रस और शहद मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें. अब इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालें और मिश्रण को कम से कम 2 से 3 मिनट तक उबालें.
एक बार हो जाने पर, इसको छान लें और घूंट-घूंट करके पियें! इस काढ़े को आप एयरटाइट जार में करीब 2 हफ्ते तक स्टोर करके रख सकते हैं.
अगर आप बेहतर रिजल्ट देखना चाहते हैं तो अपनी डाइट में भी बदलाव करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं