विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2019

भिंडी को थोड़ा सा ट्विस्ट देकर बनाएं Bhindi 65

भिंडी पूरे साल मिलने वाली सबसे बहुमुखी सब्जियों में से एक है, इसे ओकरा नाम से भी जाना जाता है. भारतीय खाने में भिंडी को कई तरह से बनाया जा सकता है.

भिंडी को थोड़ा सा ट्विस्ट देकर बनाएं Bhindi 65
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भिंडी को ओकरा भी कहा जाता है.
भिंडी को कई तरह से बनाया जा सकता है.
इस डिश को पार्टी स्नैक के रूप में परोस सकते हैं

भिंडी पूरे साल मिलने वाली सबसे बहुमुखी सब्जियों में से एक है, इसे ओकरा नाम से भी जाना जाता है. भारतीय खाने में भिंडी को कई तरह से बनाया जा सकता है. मसाला भिंडी, भरवां भिंडी और कुरकुरी भिंडी ऐसी ही डिश है जिसे हर भारतीय घर में बनाया जाता है. क्या होगा अगर हम आपको बताएं कि भिंडी बनाने का एक और नया तरीका बताएं तो. आप चाहे तो नियमित रूप से बनाई जाने वाली भिंडी को नया अवतार दे सकते हैं जिसे देखकर आप खुद हैरान हो जाएंगे.

मुंबई बेस्ड यूट्यूबर अल्पा मोदी ने क्लासिक भिंडी की रेसिपी को बेसन और चावल का आटा जैसी दो बेसिक किचन सामग्री को मिलाकर एक दिलचस्प बदलाव किया है. दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाकर भिंडी में मिलाया जाता है. भिंडी को बाइट साइज में काटकर इसे बेसन और चावल के आटे के मिश्रण में डाला जाता है, इस मिश्रण में कुछ मसाले डालें जाते हैं जो इसे स्वादिष्ट बनाने का काम करते हैं. अल्पा ने अपने यूट्यूब चैनल 'समथिंग कुकिंग विद अल्पा' पर भिंडी 65 की एक लाजवाब रेसिपी शेयर की और आप चाहे तो इसे घर पर भी आसानी से तैयार कर हैं.

Monsoon Diet: बादाम और ब्रॉकली से बनें इस सूप का सेवन कर मानसून में खुद को रखें स्वस्थ

डिनर पार्टी के लिए घर पर इस आसान तरीके से बनाएं लच्छा परांठा, देखें वीडियो

इस डिश के कुरकुरेपन को बढ़ाने के लिए अल्पा ने तली हुई भिंडी के टुकड़ों पर तली हुई मूंगफली, तली हुई प्याज और कढ़ीपत्ते को ऊपर से डाला, जोकि खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं. आप इस डिश को पार्टी स्नैक के रूप में परोस सकते हैं या फिर चपातियों के साथ एक मेन कोर्स डिश के रूप में भी बना सकते हैं. इसको टैंगी टच देने के लिए इस डिश के ऊपर थोड़ा सा आमचूर पाउडर छिड़कें. भिंडी की इस चटपटी रेसिपी को आप एक बार घर पर जरूर ट्राई करें.

देखें घर पर कैसे बनाएं भिंडी 65
 

और खबरों के लिए क्लिक करें.

ये भी पढ़ें -

Summer Diet Tips: पेट की गैस, पाचन और पेट की समस्याओं को दूर करेगा खीरा, पढ़ें खीरा के फायदे

Broccoli Recipe Video: बड़े हों या छोटे, सभी को पसंद आएंगी ब्रॉकली से बनी ये रेसिपीज़

Healthy Diet: हाई-प्रोटीन का स्रोत है यह शाकाहारी रेसिपी, पढ़ें सोया भुर्जी की विधि

यह हैं टॉप 10 प्रोटीन बेस्‍ड फूड, जिन्हें आप रोजाना खा सकते हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: