देसी घी को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. घी में मौजूद पोषक तत्व शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. असल में घी में विटामिन ए, डी, के, कैल्शियम, फॉस्फोरस, मिनरल्स, पोटैशियम जैसे गुण पाए जाते हैं जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मददगार हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देसी घी में बताशे खाने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. देसी घी में बताशे खाने से मोमोरी को तेज करने में मदद मिल सकती है. बताशे को आमतौर पर पूजा में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप अपने बच्चे का दिमाग स्ट्रांग करना चाहते हैं तो आप उसे देसी घी के साथ बताशे खिला सकते हैं.
क्या घी के साथ बताशे खाने से मेमोरी को बढ़ा सकते हैं- Can Eating Batasha With Ghee Improve Memory?
देसी घी में मौजूद विटामिन ए, डी, के, कैल्शियम, फॉस्फोरस, मिनरल्स, पोटैशियम और बताशे के पोषक तत्व जब एक साथ मिलते हैं तो ये दिमाग के लिए काफी अच्छा माना जाता है. देसी घी में बताशा मिलाकर खाने से मेमोरी को तेज करने में मदद मिल सकती है.
देसी घी के साथ बताशे खाने के अन्य फायदे- (Batasha With Desi Ghee Health Benefits Hindi)
1. पाचन-
जिन लोगों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त या पाचन संबंधी अन्य समस्या होती है उन्हें देशी घी के साथ बताशे खाने से पाचन को बेहतर रखने में मदद मिल सकती है. घी और बताशे को पेट के लिए काफी अच्छा माना जाता है.
2. वजन बढ़ाने-
देसी घी और बताशे को एक साथ मिलाकर खाने से वजन को बढ़ाने में मदद मिल सकती है. क्योंकि इन दोनों ही चीजों में गुड फैट पाया जाता है, जो शरीर का वजन बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.
3. हड्डियों-
हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए आप घी में बताशे मिलाकर का सकते हैं. देसी घी में बताशा मिलाकर खाना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है.
Cancer से लड़ रही हैं Wales की राजकुमारी Kate Middleton | Video Message From Kate Middleton
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं