विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2018

मोमो फेस्टिवल: मोमो प्रेमियों के लिए 'जश्न' जैसा महौल, मिलेंगे 300 तरह के मोमोज

Delhi's Favourite Momo Festival: शनिवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय कार्निवल में मोमो प्रेमियों को देश भर से 300 प्रकार के मोमोज का जायका लेने का मौका मिलेगा.

मोमो फेस्टिवल: मोमो प्रेमियों के लिए 'जश्न' जैसा महौल, मिलेंगे 300 तरह के मोमोज
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

मोमो फेस्टिवल राजधानी में वापस आ गया है. शनिवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय कार्निवल में मोमो प्रेमियों को देश भर से 300 प्रकार के मोमोज का जायका लेने का मौका मिलेगा. 

'गोबजिंगा मोमो फेस्टिवल बाई मैगी हॉट एंड स्वीट सॉस' के इस संस्करण में थाई से लेकर प्रॉन मोमोज, चॉकलेट से लेकर अफगानी मोमोज, या पिज्जा मोमोज से लेकर वोदका मोमोज व विभिन्न प्रकार के मोमोज को चखने का मौका मिलेगा. लोग स्टीम मोमोज, तला हुआ, तंदूरी, ग्रेवी, शाकाहारी और नॉन-वेजिटेरियन मोमोज का जायका ले सकेंगे. 

फेस्टिवल में जूते, बैग, स्टेशनरी, कपड़े, हस्तनिर्मित सजावटी चीजों के स्टॉल भी होंगे.

 

ये भी पढ़ें-

Breast Milk बढ़ाने के नैचुरल तरीके, ये 7 आहार बढ़ाएंगे मां का दूध...

Happy Halloween Day: हैलोवीन पार्टी में बनाएं ये 5 तरह के केक

Weight Loss: इन 3 असरदार Diet Tips से वजन कम होगा, गायब हो जाएगा बैली फैट...

कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक, भारत में बनने वाली 10 मज़ेदार व्यंजनों की विधियां

 

फेस्टिवल में कॉपी कैट्स, ट्रैफिक जैम और पराशरा जैसे बैंड द्वारा लाइव प्रस्तुति भी दी जाएगी. मुख्य आकर्षण स्टोरीटेलर (एक 16-पीस बैंड) द्वारा इस फूड फेस्टिवल में पहली बार प्रस्तुति देना होगा.

 

और खबरों के लिए क्लिक करें.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com