Benefits Of Dalia: दलिया एक ऐसा पौष्टिक खाना है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है. दलिया में मौजूद पौष्टिक तत्व हमारे शरीर के लिए बहुत अच्छे होते हैं. दलिया में फाइबर भी होता है जो कि पेट की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है. इसके अलावा अगर आप मोटापे से परेशान हैं तो भी दलिया खाना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. दलिया वजन कम करने में बेहद मददगार हो सकता है. आइए जानते हैं दलिया के पांच ऐसे फायदे.
दलिया खाने फायदे- Dalia Khane Ke Fayde:
1. पाचन तंत्र-
दलिया में मौजूद पौष्टिक तत्व जैसे- विटामिन, मिनरल्स और एंटी-ऑक्सीडेंट हमारे शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी हैं. दलिया में मौजूद फाइबर आपके पाचन में मददगार हो सकता है. दलिया खाने से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत हो सकता है.
2. हार्ट हेल्थ-
दिल की सेहत के लिए भी दलिया बेहद अच्छा होता है. इसमें मौजूद हाई फाइबर और पोषक तत्व हृदय को स्वस्थ रखते हैं साथ ही ये कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को भी नियंत्रित कर सकता है. दलिया के सेवन से आप स्ट्रोक जैसी समस्याओं से भी दूर रह सकते हैं.
3. वजन कम
दलिया वजन कम करने में भी बहुत मदद कर सकता है. इसके सेवन से मेटाबॉलिज्म रेट तेज हो जाता है जो कि वजन को नियंत्रण में रखने में मदद कर सकता है. दलिया को आप दूध के साथ या फिर नमक के साथ भी बना सकते हैं. किसी भी रूप में इसका सेवन आपके वजन के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है.
4. एनर्जी
दलिया खाने से शरीर को बहुत जल्दी एनर्जी मिल सकती है. यह हमारे शरीर को लंबे समय तक एनर्जी प्रदान करता है. दलिया में कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन भी मौजूद होते हैं, जो कि हमारी बॉडी को एनर्जी देने में सहायक हो सकते हैं.
5. ब्लड शुगर कंट्रोल
दलिया में मौजूद फाइबर ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में सहायता करता है. इसके अलावा दलिया में ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम होता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल की मात्रा कम हो सकती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं