विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2020

Makar Sankranti 2020: बिहार में मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज में घुलेगी सियासी मिठास

Makar Sankranti 2020: बिहार भले ही ठंड से ठिठुर रहा है, परंतु राज्य में मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2020) के मौके पर होने वाले भोज (Makar Sankranti Bhoj)को लेकर सियासत मर्ग हो गई है. मकर संक्रांति पर 'सियासी दही-चूड़ा भोज' (Dahi Chura) की तैयारी प्रारंभ है

Makar Sankranti 2020: बिहार में मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज में घुलेगी सियासी मिठास

Makar Sankranti 2020: बिहार भले ही ठंड से ठिठुर रहा है, परंतु राज्य में मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2020) के मौके पर होने वाले भोज (Makar Sankranti Bhoj) को लेकर सियासत मर्ग हो गई है. मकर संक्रांति पर 'सियासी दही-चूड़ा भोज' (Dahi Chura) की तैयारी प्रारंभ है, परंतु अभी तक कौन नेता किस दल के भोज में शामिल हो रहा है, इसे लेकर संशय बना हुआ है. मकर संक्रांति के मौके पर यहां प्रतिवर्ष सियासी दही-चूड़ा भोज (Dahi Chura Bhoj) का आयोजन होता है. इससे कई दलों में मिठास घुलती है तो कई दलों में आलू-दम के स्वाद से तीखापन भी तय कर जाता है.

इस भोज को लेकर कतरनी चूड़ा का स्टॉक जुटाया जा रहा है, तो दही और गया की तिलकुट (Tilkut) की व्यवस्था की जाती है. वैसे, कभी इस भोज के लिए चर्चित रहे राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आवास पर इस साल चूड़ा-दही के भोज का आयोजन नहीं हो रहा है. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) भी दही-चूड़ा भोज का आयोजन नहीं कर रही है.

Makar Sankranti 2020: क्‍यों मनाते हैं मकर संक्रांत‍ि, कब है, जानें त‍िथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और फूड...

इस बार जनता दल (युनाइटेड) और कांग्रेस के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान पार्षद रजनीश कुमार द्वारा बड़े स्तर पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है.

जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर 15 जनवरी को दही-चूड़ा भोज का बड़ा आयोजन है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी दिग्गज इसमें शामिल होंगे.

Healthy Diet: दूध के साथ गुड़ खाने के होते हैं कई गजब फायदे! पेट, जोड़ों का दर्द और मोटापे से लेकर पीरियड्स में भी कमाल

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का भी आना तय माना जा रहा है. वशिष्ठ नारायण सिंह काफी वर्षों से इस भोज का आयोजन करते रहे हैं.

कांग्रेस भी सदाकत आश्रम यानी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दही-चूड़ा भोज का आयोजन कर रही है. कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने आईएएनरएस को बताया, "इसके लिए कतरनी चूड़ा और गया की तिलकूट की व्यवस्था की गई है. इस भोज में कम से कम 2000 लोगों के शामिल होने की संभावना है. विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल सभी दलों को इस भोज का न्योता भेजा जा रहा है. कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इस भोज में जुटेंगे."

भाजपा के विधान पार्षद रजनीश कुमार के आवास पर भीर 15 जनवरी को दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है. इस भोज में भी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित राजग के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद को न्योता दिया गया है.

Diabetes and Weight Loss: डायब‍िटीज, ब्‍लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर वजन घटाने में मदद करेंगे ये 4 जूस...

लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से आयोजित होनेवाले दही-चूड़ा भोज को इस बार रद्द कर दिया गया है. रामविलास पासवान के भाई और समस्तीपुर से सांसद रहे रामचंद्र पासवान के निधन के कारण इस साल दही-चूड़ा भोज का आयोजन नहीं किया जा रहा है.

लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट किया, "लोक जनशक्ति पार्टी हर वर्ष दही-चूड़ा का आयोजन करती आई है, लेकिन पिछले वर्ष आदरणीय रामचंद्र चाचा जी के दुखद निधन के कारण इस वर्ष दही-चूड़ा का आयोजन नहीं किया जा रहा है."

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की गैर-हाजिरी में इस साल उनके आवास पर भी मकर संक्रांति का दही-चूड़ा भोज नहीं आयोजित किया गया है. (इनपुट-आईएएनएस)

और खबरों के लिए क्‍ल‍िक करें.

कब्ज, गैस, पेट दर्द के साथ हार्ट, स्किन और बालों के लिए रामबाण हैं ये 3 मुरब्बे! और भी कई फायदे

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: