
What Are The Benefits Of Beetroot Juice: दिवाली आने वाली है. ऐसे में लोग अपनी स्किन और सेहत दोनों को ठीक रखने के लिए तरह-तरह के डाइट प्लान अपनाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी सब्जी के बारे में बताने वाले हैं जो अपने गहरे लाल रंग और पोषक तत्वों के लिए जानी जाती है. अक्सर लोग इसे सलाद के रूप में अपनी थाली में शामिल करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी इसका जूस पिया है? हम बात कर रहे हैं चुकंदर की. यह एक सस्ता और प्राकृतिक तरीका है शरीर को अंदर से मजबूत और स्वस्थ बनाए रखने का. तो चलिए जानते हैं इसे डाइट में शामिल करने के क्या बड़े फायदे हैं?
चुकंदर किस बीमारी में काम आता है?
स्किन: चुकंदर का जूस शरीर से टॉक्सिनस को बाहर निकालने में मदद कर सकता है, जिससे त्वचा को साफ, चमकदार और हेल्दी बनाया जा सकता है. इतना ही नहीं, इसमें पाया जाने वाला विटामिन सी त्वचा की रंगत सुधारने और मुंहासे को कम करने में भी मदद कर सकता है नियमित रूप से इसका सेवन से स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.
लिवर: चुकंदर में पाया जाने वाला बीटाइन नामक तत्व लिवर में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद कर सकते हैं. अगर आप रोजाना इसका सेवन करते हैं तो लिवर को स्वस्थ बनाए रख सकते हैं.
पाचन: फाइबर से भरपूर होने के कारण चुकंदर का जूस पेट से जुड़ी दिक्कतों से राहत दिलाने में भी मदद कर सकता है. अगर आप कब्ज और गैस जैसी समस्याओं से राहत पाना चाहते हैं तो इसे अपनी डेली डाइट में जरूर शामिल करें.
एनीमिया: चुकंदर में प्राकृतिक रूप से आयरन और फोलेट की मात्रा ज्यादा होती है. ये तत्व हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करते हैं. चुकंदर का जूस पीने से एनीमिया की समस्या से राहत पाई जा सकती है.
Watch Video:
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं