मैगी नूडल्स की दीवानगी की बात करें तो ये बचपन से लेकर आज तक हमारे फेवरेट फूड में शामिल है. ये कहना गलत ही होगा कि इसको सिर्फ बच्चे पसंद करते हैं. बल्कि बड़े लोगों की लिस्ट में भी मैगी जरूर होती है. बनाने में आसान और खाने में इसका स्वाद लाजवाब होता है और इसकी सबसे अच्छी बात है कि ये झटपट बनकर तैयार हो जाती है. मैगी को आप कई चीजों के साथ मिलाकर बना सकते हैं और खा सकते हैं. फिर वो चाहें कई तरह की सब्जियां हो, अंडा हो या फिर नॉनवेज आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे अलग-अलग चीजों के साथ मिलाकर खा सकते हैं. हालांकि ऐसा जरूरी नही है कि इसके साथ हर कॉम्बिनेशन अच्छा ही हो. कभी-कभी कुछ लोग इसके साथ अजीब कॉम्बिनेशन रखते हैं जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं. हाल ही में वायरल हुए कुछ वीडियो में मैगी चॉकलेट पेस्ट्री बनाते दिखाया गया है और दूसरे में दूध और कैडबरी जेम्स के साथ मैगी को बनाया गया है.
एक्स पर वायरल वीडियो में, एक स्ट्रीट वेंडर तेल गर्म करता है, स्वाद के लिए मिर्च और प्याज डालता है, और फिर चॉकलेट पेस्ट्री का एक टुकड़ा गर्म पैन में जाता है. वो इसे स्पैचुला से मिलाता है, मसालों के साथ मिलाता है, और मैगी नूडल्स और मसाला मिलाता है. जैसे ही नूडल्स पकते हैं, चॉकलेट का गहरा भूरा रंग इसके ऊपर आता है जो दिखने में बेहद ही अजीब लगता है.
यहां देखें वीडियो:
this is the way the world ends, not with a bang but with a pastry in the maggi ???? pic.twitter.com/2tRwmS7suH
— Cow Momma (@Cow__Momma) December 10, 2023
एक और ऐसा ही वीडियो है जो वायरल हुआ है जिसमें, एक नई मैगी रेसिपी सामने आई है जिसमें दूध और चॉकलेट को मिलाकर बनाया गया है. इस छोटी सी क्लिप में एक व्यक्ति एक पैन में मैगी नूडल्स का ढेर रखता है, उसके बाद कैडबरी जेम्स का एक पैकेट डालता है. फिर नूडल्स के ऊपर एक कप दूध डालता है, और मैगी को पका लेता है.
यहां देखें वीडियो:
new maggi recipe has just launched. enjoy. pic.twitter.com/zMAjU1SFFS
— Cow Momma (@Cow__Momma) December 8, 2023
अच्छी बात यह है कि मैगी के बहुत सारे स्वादिष्ट व्यंजन हैं जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. लेकिन ये कॉम्बिनेशन देखने के बाद मन में ये सवाल जरूर उठता है कि आखिर इनको खाएगा कौन?
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं