- दूध वाली चाय पीने के हैं कई नुकसान.
- दूध वाली चाय पीने से फूल सकता है पेट.
- जानें क्या होते हैं दूध वाली चाय पीने के नुकसान.
Tea Disadvantages: क्या जानते हैं कि चाय में दूध मिलाकर पीने से उसके लाभ खत्म हो जाते हैं. अगर आप भी चाय के दीवाने हैं तो सावधान हो जाइए. दूध मिली चाय आपकी सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकती है. बिना दूध वाली चाय आपके दिल के स्वास्थ्य (Heart Health) के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है. चाय में ज्यादा मात्रा में शुगर (Sugar) मिलाने से भी शरीर को इसका लाभ नहीं मिल पाता है. चाय में एंटी-इंफ्लेमेटरी (Anti-Inflammatory) गुण होते हैं जो आपको कैंसर (Cancer) जैसी खतरनाक बीमारी से बचा सकते हैं, लेकिन दूध मिली हुई चाय आपके लिए हानिकारक हो सकती है. यह बात कई शोध में सामने आ चुकी है. शोधकर्ताओं का कहना है कि चाय में दूध मिलाने से चाय में मौजूद तत्वों की जैविक गतिविधियां बदल जाती है और इसके सकरात्मक प्रभाव नष्ट हो जाते हैं. यहां जानें दूध वाली चाय पीने के कुछ नुकसानों के बारे में...
Weight Loss: तेजी से वजन घटाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 4 चटनियां, असर देख हो जाएंगे हैरान!
1. कब्ज की समस्या
ज्यादा चाय का सेवन करने से आपको कब्ज की समस्या हो सकती है. चाय में मौजूद थियोफिलाइन नामक रसायन आपके शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद कर सकता है. लेकिन, बहुत अधिक थियोफिलाइन आपको डिहाइड्राइश का शिकार बना सकता है, जिसके कारण अत्यधिक कब्ज भी पैदा हो सकती है.
Tea Disadvantages: दूध वाली चाय पीने से हो सकती है कब्ज2. आंतों पर होगा असर
चाय पीने से कई समस्याएं होती है. चाय पीने से आंतें खराब भी हो जाती है. जिससे खाने के पाचन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
2. कम नींद आना
चाय में कैफीन की मात्रा होती है. दिन में दो कप से अधिक चाय पीने से नींद की बीमारी हो सकती है. नींद की बीमारी को दूध और चीनी की चाय के सबसे आम दुष्प्रभावों में से एक माना जाता है. दूध की चाय आपके मानसिक स्वास्थ्य को भी बाधित कर सकती है. यह चिंता, तनाव, बेचैनी को बढ़ाने का काम करती है.
सुबह खाली पेट इन 7 चीजों का सेवन करने से होंगे गंभीर नुकसान! कहीं आप तो नहीं करते ये गलती
3. स्किन के लिए नुकसानदायक
ज्यादा दूध वाली चाय पीने से स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती है. दूध वाली चाय पीने का एक और प्रमुख दुष्प्रभाव है पिंपल्स. जब कम मात्रा में ची पी जाती है तो ये आपके शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद कर सकती है. चाय का अधिक सेवन अत्यधिक गर्मी उत्पन्न कर सकता है और शरीर के रसायनों में असंतुलन पैदा कर सकता है. इससे चेहरे पर पिंपल्स की समस्या हो जाती है.
क्या फलों में मौजूद शुगर बढ़ाता है वजन? क्या वजन घटाने की डाइटिंग के दौरान फल नहीं खाने चाहिए?
Tea Disadvantages: दूध वाली चाय से स्किन पर पिंपल्स हो सकते हैं4. पेट का फूलना
काली चाय आपके लिए फायदेमंद हो सकीत है, लेकिन बहुत ज्यादा दूध वाली चाय से पेट फूलने की समस्या हो सकती है. चाय में कैफीन आपके पेट को फूलाने में मदद कर सकता है. चाय में दूध मिलाने से स्थिति खतरनाक भी हो सकती हैं क्योंकि दूध और कैफीन गैस निर्माण को बढ़ाने का काम करते हैं.
Winter Diet: काजू के हैरान करने वाले फायदों को न करें नजरअंदाज, कई बीमारियों में है रामबाण!
5. पोषक तत्वों के अवशोषण में बाधा
कई अध्ययनों में कहा गया है कि चाय और दूध एक साथ पीना शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों के अवशोषण में बाधा डाल सकता है. बहुत अधिक चाय आयरन और जिंक की कमी का कारण बन सकती है.
और खबरों के लिए क्लिक करें
ये 4 डिटॉक्स वॉटर स्किन को देंगे जबरदस्त फायदे! नेचुरल ग्लो का हर कोई पूछेगा राज
हाई ब्लड प्रेशर का रामबाण इलाज है यह एक चीज, जानें कैसे करें डाइट में शामिल! जल्द मिलेगी राहत
सोया मिल्क के फायदे कर देंगे आपको हैरान! हर चीज में रामबाण, जानें घर पर कैसे बनाएं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं