Black Coffee Health Benefits: कॉफी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाले ड्रिंक में से एक है. बहुत से लोग अपनी दिन की शुरूआत ही एक कप कॉफी के साथ करते हैं. कॉफी पीने के शौकीन लोगों को ये जानकर खुशी होगी कॉफी सिर्फ स्वाद और एनर्जी देने का ही काम नहीं करती, बल्कि इसमें ऐसे कई एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो आपको कई गंभीर बीमारियों से निजात दिला सकते हैं और संक्रमण से दूर रखने में भी मदद कर सकते हैं. अगर आपको कॉफी पीना पसंद है, तो आप ब्लैक कॉफी का सेवन करें. ये आपको हेल्दी रखने और कई बीमारियों के खतरे को कम करने में मददगार है. ब्लैक कॉफी में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है. जो आपके वजन को कंट्रोल रखने में भी मददगार हो सकती है. इसके अलावा कॉफी में कैल्शियम और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. जो शरीर के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं. कॉफी आपके दिमाग को शांत कर आपको खुश रखने का काम भी कर सकती है. ब्लैक कॉफी को डायबिटीज टाइप 2 के लिए लाभदायक माना जाता है. इतना ही नहीं ये लिवर को भी हेल्दी रखने में मददगार है. तो चलिए आज हम आपको कॉफी पीने के लाभों के बारे में बताते हैं.
कॉफी पीने के फायदेः (Black Coffee Peene Ke Fayde)
1. पेट संबंधी समस्याओं को दूर करनेः
ब्लैक कॉफी को पेट के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. अगर आप चीनी के बगैर ब्लैक कॉफी का सेवन करते हैं तो आपको पेट से जुड़ी कई समस्याओं में आराम मिल सकता है. ब्लैक कॉफी के सेवन से शरीर के खराब टॉक्सिन्स और बैक्टीरिया बाहर निकल जाते हैं. जिससे पेट को गैस, कब्ज से भी छुटकारा मिल सकता है.
2. वजन घटाने में मददगारः
वजन कम करने के लिए ब्लैक कॉफी का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि ब्लैक कॉफी में कैलोरी की मात्रा बहुत कम पाई जाती है. जिससे तेजी से वजन कम किया जा सकता है.
How To Lose Belly Fat: इन 5 टिप्स की मदद से पेट की चर्बी और मोटापे को कर सकते हैं कम!

वजन कम करने के लिए ब्लैक कॉफी का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. Photo Credit: iStock
3. शरीर को एनर्जेटिक रखनेः
कॉफी में भरपूर मात्रा में कैफीन पाया जाता है, जो मेटाबॉलिज्म बढ़ाने और एनर्जी को बूस्ट करने में मददगार है. ब्लैक कॉफी आपको दिनभर एनर्जेटिक और तरोताजा महसूस कराने में मदद कर सकती है.
4. मेमोरी बढ़ाने के लिएः
कॉफी दिमाग को शांत कर मेमोरी पॉवर को बढ़ाने में मदद कर सकती है. इसके सेवन से नेर्वेस एक्टिव रहती है जो आपको पागलपन की समस्या से बचाने में भी मदद कर सकती है.
5. डायबिटीज के खतरे को कम करनेः
डायबिटीज से आज दुनिया भर के लोग प्रभावित हैं. इससे कई गंभीर स्वास्थ्य बीमारियां होने का खतरा बना रहता है. ब्लैक कॉफी टाइप 2 डायबिटीज के खतरे को कम करता है. बिना चीनी के ब्लैक कॉफी का सेवन शुगर को नियंत्रण करने में मदद कर सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Cheese Papadi Recipe: चीज़ खाने के हैं शौकीन तो ट्राई करें यूनिक चीज़ पापड़ी रेसिपी
Poha Finger Snack: सिर्फ 15 मिनट में तैयार करें चटपटा पोहा फिंगर स्नैक, यहां देखें रेसिपी वीडियो
Mahashivratri Vart 2021: महाशिवरात्रि व्रत में इस बार करें इन पांच स्वादिष्ट व्यंजनों का सेवन
Amritsari Fish : पंजाबी खाना खाने के हैं शौकीन तो इस तरह घर पर बनाएं अमृतसरी फिश- Recipe Inside
क्या आप भी हाथ से चावल खाते हैं? हो सकता है रॉयल एक्सपर्ट की यह ट्विटर पोस्ट आपको भी पसंद न आए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं