विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2021

Bizarre Food: सेलिब्रेटी शेफ सारांश गोइला ने पापड़ से बनाया पास्ता क्या आप ट्राई करना चाहेंगे इसे

कहने को तो पास्ता एक इटैलियन डिश है लेकिन इसके स्वाद ने भारत में भी लोगों के दिलों को ​जीत लिया कि आज यह लोगों की फेवरेट डिशेज में से एक है.

Bizarre Food: सेलिब्रेटी शेफ सारांश गोइला ने पापड़ से बनाया पास्ता क्या आप ट्राई करना चाहेंगे इसे
  • पास्ता एक इटैलियन डिश है.
  • यह लोगों की फेवरेट डिशेज में से एक है.
  • बच्चे और बड़े सभी इसे शौक से खाते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

कहने को तो पास्ता एक इटैलियन डिश है लेकिन इसके स्वाद ने भारत में भी लोगों के दिलों को ​जीत लिया कि आज यह लोगों की फेवरेट डिशेज में से एक है. बच्चे और बड़े सभी इसे शौक से खाते हैं. पास्ता इतना लोकप्रिय है कि आपको इसके काफी वर्जन देखने को मिलते हैं, जिन्हें लोग ट्राई करने से बिल्कुल नहीं कतराते. लेकिन कभी कभार कुछ एक्सपेरिमेंट बेहद ही अजीब होते है जिन्हें आजमाने से पहले हमें विचार करना पड़ता है. कुछ ऐसा ही पास्ता का एक अजीब एक्सपेरिमेंट हमारे सामने पेश किया सेलिब्रेटी शेफ सारांश गोइला ने. यहां देखें वीडियो:

Egg Bhurji Sandwich: बच्चे हों या बड़े सभी को खूब पसंद आएगा यह एग भुर्जी सैंडविच- Recipe Inside

हाल ही में शेफ गोइला ने अपने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह पापड़ से पास्ता बनाते दिखे. इस पास्ता को उन्होंने 'पापड़ एग्लियो ए ओलियो' नाम दिया है. इस पास्ता रेसिपी को उन्होंने अपने लंच के लिए तैयार किया. हम सभी जानते हैं पापड़ का इस्तेमाल एक साइड डिश के रूप में किया जा रहा है, मगर उसके इस तरह के उपयोग के बारे में हमसे किसी ने सोचा भी नहीं होगा. गोइला की इस पास्ता रेसिपी को लोगों को मिलाजुला रिस्पॉस मिला है. यहां देखें रिएक्शन:

lsil2sko

ab5iolqg

एक अन्य कमेंट देखें:

d2da1d7g

शेफ गोइला ने अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहतरीन रेसिपीज के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं. अगर आपको कुछ नया ट्राई करने से परहेज नहीं है तो आप भी 'पापड़ एग्लियो ए ओलियो को आजमा सकते हैं. इसके अलावा अन्य पास्ता रेसिपीज के लिए यहां क्लिक करें.

शेफ सारांश गोइला कि इस पास्ता रेसिपी के बारे में आपका का क्या विचार है हमें नी​चे कमेंट बॉक्स में बताएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Papad Pasta, Papad Pasta Video, Papad Pasta Recipe, Bizarre Food, Celebrity Chef Saransh Goila, पास्ता, पापड़ एग्लियो ए ओलियो, पापड़ पास्ता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com