एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने 36वें जन्मदिन पर एक मनमोहक तस्वीर शेयर की और फैंस से उन्होंने एक अलग और क्रिएटिव अंदाज में बधाई देने को कहा. श्रद्धा ने शुक्रवार को अपने बर्थडे सेलिब्रेशन (Birthday Celebration) की एक सुपर क्यूट तस्वीर पोस्ट की, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, "हैप्पी बर्थडे विश करो मुझे लेकिन कुछ अलग क्रिएटिव स्टाइल में." तस्वीर में 'स्त्री' की एक्ट्रेस को अपने बर्थडे केक के सामने एक डाइनिंग टेबल पर बैठे देखा जा सकता है. उन्होंने दोनों हाथों को अपनी ठुड्डी पर रखकर अपनी प्यारी सी मुस्कान बिखेरी हुई है.
उनके बर्थडे की पोस्ट करने के तुरंत बाद, फैंस ने कमेंट सेक्शन को रेड हार्ट, फायर इमोटिकॉन्स और हिलेरियस रिएक्शन्स से भर दिया.
"हैप्पी बर्थडे फूडी," एक फैंस ने लिखा. एक अन्य फैन ने लिखा, "हैप्पी वड़ा पाव डे श्रद्धा कपूर."
एक फैन ने लिखा, "वडापाव और जलेबी के ब्रांड एंबेसडर को जन्मदिन की शुभकामनाएं"
एक दूसरे फैंस ने लिखा, "'प्यारी झूठी' को जन्मदिन की शुभकामनाएं."
एक यूजर ने लिखा, "हैप्पी वाला बर्थडे झूठी मेरी प्यारी प्यारी."
रेस्टोरेंट ने दिया जलेबी का ऐसा डिस्क्रिप्सन, Social Media पर लोग हुए लोट-पोट
बर्थडे गर्ल श्रद्धा कपूर के लिए वास्तव में एक अच्छा दिन रहा. उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं शेयर कर इसे और खास बना दिया. सिद्धांत कपूर ने अपनी और श्रद्धा की एक फेक तस्वीर पोस्ट की. उनके कैप्शन में लिखा था, "दुनिया की सबसे दयालु बहन को, सबसे अच्छी बेटी को, सबसे अच्छी दोस्त को, सबसे अच्छी भतीजी को, सबसे अच्छी चचेरी बहन को, सबसे अच्छी चाची को, सबसे अच्छी हर चीज को हाहा एक रोल मॉडल को, सबसे अच्छे इंसान के लिए, हमेशा इतना सिम्पेथेटिक और संवेदनशील रहने और खुशी और प्यार दिखाने के लिए धन्यवाद. मेरी आंखों के तारे को जन्मदिन की शुभकामनाएं...आई लव यू."
इस बीच श्रद्धा कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा 'तू झूटी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
लव रंजन द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जो 8 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
इसके अलावा वह फिल्म 'चालबाज इन लंदन' और 'नागिन' ट्राइलॉजी में भी नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं