विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2022

भूमि पेडनेकर ने 'बधाई दो' के लिए राजकुमार राव के 'Incredible Diet Regime' को किया शेयर

दिलचस्प कहानी के अलावा, फिल्म शानदार अभिनय के लिए भी वाहवाही बटोर रही है. वही इस फिल्म के किरदार में ढलने के लिए राजकुमार राव को वजन बढ़ाना था और एक स्ट्रॉग फिजिक बनानी थी.

भूमि पेडनेकर ने 'बधाई दो' के लिए राजकुमार राव के 'Incredible Diet Regime' को किया शेयर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजकुमार और भूमि अपनी फिल्म 'बधाई दो' की सफलता से खुश हैं.
राजकुमार एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाते हैं.
भूमि एक पीई टीचर की भूमिका में हैं.

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'बधाई दो' की सफलता से खुश हैं. 2018-हिट ड्रामा 'बधाई हो' का सीक्वल, यह फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसे राजकुमार और भूमि ने फॉलो किया है - दो करीबी समलैंगिक - जो सामाजिक दबाव को दूर रखने के लिए एक-दूसरे से शादी करते हैं. जहां राजकुमार एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाते हैं, वहीं भूमि एक पीई टीचर की भूमिका है. दिलचस्प कहानी के अलावा, फिल्म शानदार अभिनय के लिए भी वाहवाही बटोर रही है. वही इस फिल्म के किरदार में ढलने के लिए राजकुमार राव को वजन बढ़ाना था और एक स्ट्रॉग फिजिक बनानी थी. समलैंगिक पुलिस ऑफिसर के चरित्र में बदलने के लिए उन्होंने स्ट्रिक डाइट और फिजिकल ट्रेनिंग से गुजरना शुरू किया.

अगर आप भी वड़ा पाव खाने के शौकीन तो इन शानदार रेसिपीज को करें ट्राई

राजकुमार राव ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पहले और बाद की दो तस्वीरों वाली एक पोस्ट शेयर की. “दुनिया में सबसे अच्छा एहसास तब होता है जब आप एक फिल्म और अपने कैरेक्टर को अपना दिल और आत्मा देते हैं और दर्शकों से बदले में इतना प्यार पाते हैं. धन्यवाद दोस्तों, ”पोस्ट पढ़ें:

कुछ ही समय में, पोस्ट ने इंटरनेट पर चार लाख से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं. भूमि ने भी कमेंट सेक्शन में शेयर किया कि राजकुमार ने स्किम्ड दूध से बना पनीर, वीगन प्रोटीन, ब्रोकोली जैसी चीजें शामिल की. उन्होंने यह भी लिखा कि राजकुमार का खाना देखकर वह अपना खाना पचा नहीं पा रही थी. नीचे उनका कमेंट देखें:

2n1frgn

Photo Credit: Instagram/Rajkummar Rao

इससे पहले राजकुमार राव ने एक और पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने वेजिटेरियन डाइट का पालन किया और "किसी भी तरह के स्टेरॉयड" से परहेज किया. यहां पोस्ट देखें:

वर्कफ्रंट की बात करें तो, राजकुमार राव जल्द ही आगामी फिल्म 'मिस्टर और मिसेज माही' में जाह्नवी कपूर के साथ' में दिखाई देंगे.

प्रोटीन से भरपूर ब्रेकफास्ट के लिए बनाएं स्वादिष्ट काला चना मिसा पराठा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com