विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2025

अर्जुन कपूर ने 2025 की पहली फिल्म से ही बना डाला ये बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, क्या तोड़ पाएंगे सलमान और अक्षय कुमार?

अर्जुन कपूर को देखकर ऐसा लग रहा है कि उनके करियर की नाव गलत फिल्मों के तूफान में धंसती जा रही है. यकीन नहीं तो यहां देखिए आंकड़े.

अर्जुन कपूर ने 2025 की पहली फिल्म से ही बना डाला ये बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, क्या तोड़ पाएंगे सलमान और अक्षय कुमार?
अर्जुन कपूर कैसे संभालेंगे अपनी पोजीशन?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर इंडस्ट्री में शुरुआत कर गए लेकिन धीरे धीरे ऐसा लग रहा है कि वो अपनी हीरो वाली इमेज ज्यादा दिन तक आगे लेकर नहीं चल सकेंगे और बहुत ही जल्द साइड एक्टर या सपोर्टिंग रोल में शिफ्ट हो जाएंगे. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगर आप उनकी पिछली तीन फिल्में देख लें तो आप समझ जाएंगे कि ये कैल्कुलेशन काफी सीधा और खुद ही चीख चीख कर सब कुछ बता रहा है. जहां वो लीड रोल में आए फिल्म बुरी तरह पिटी वहीं जिस फिल्म में एक कैरेक्टर पकड़ा वहां थोड़ी इज्जत बचा पाए.

कौनसी थी ये फिल्में?

अर्जुन कपूर की इन तीन फिल्मों की बात करें तो इनमें से एक वो है जिसने अर्जुन कपूर के नाम सबसे बड़ी फ्लॉप देने का तमगा भी किया है. ये फिल्म थी द लेडी किलर. साल 2023 में आई इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ भूमि पेडनेकर थीं. करीब 45 करोड़ में बनी इस फिल्म ने महज 37 हजार 670 रुपये की कलेक्शन की थी. इसके बाद 2024 में आई सिंघम अगेन. ये फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म थी और अर्जुन कपूर का नेगेटिव किरदार निभाने का मौका मिला. लुक और परफॉर्मेंस में दर्शकों ने उन्हें ठीकठाक रिस्पॉन्स दिया. सिंघम अगेन को मिक्स रिव्यू मिले लेकिन बॉक्स ऑफिस के मामले में उनकी फिल्मोग्राफी में भी एक हिट जुड़ गई.

अब बात करते हैं फिर बतौर लीड हीरो पर्दे पर लौटने की. साल 2025 में अर्जुन हीरो बनकर 'मेरे हस्बेंड की बीवी' लेकर आए. रॉम-कॉम के नाम पर ये फिल्म कहीं भी दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम रही. करीब 50 करोड़ में बनी इस फिल्म ने अभी तक 6 करोड़ रुपये कमाए हैं. इतनी कम कलेक्शन के साथ अर्जुन कपूर ने एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है. ये रिकॉर्ड है 2025 में सबसे खराब ओपनिंग करने वाली फिल्म का. 'मेरे हस्बेंड की बीवी' ने पहले दिन 1.5 करोड़ कमाई. इस कमाई के साथ उन्होंने लवयापा को पीछे छोड़ दिया. लवयापा ने पहले दिन 1.15 करोड़ कमाए थे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com