
Health Benefits Of Raisin: किशमिश स्वाद ही नहीं सेहत के गुणों से भरपूर मानी जाती है. किशमिश एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है. किशमिश में कैल्शियम, आयरन, फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं. जो हमें हेल्दी रखने में मदद करते हैं. आयुर्वेद में भी किशमिश को भिगोकर उसका पानी पीने के भी कई फायदे बताए गए हैं. किशमिश का इस्तेमाल मुख्य रूप से मिठाई, खीर और दूसरी मीठी चीजों को सजाने या स्वाद बढ़ाने के लिए भी किया जाता है. किशमिश में नेचुरल शुगर पाई जाती है. किशमिश के इस्तेमाल से शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सकता है. किशमिश शरीर को एनर्जी देने में मदद करती है. किशमिश को कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है. जो हड्डियों को भी मजबूत बनाने में मदद करती है. इसके अलावा किशमिश मोटापे की समस्या को कम करने में मदद कर सकती है. किशमिश के सेवन से वजन को कंट्रोल किया जा सकता है. किशमिश में पाए जाने वाले आयरन के गुण आयरन की कमी को दूर करने का काम कर सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको किशमिश से मिलने वाले लाभों के बारे में बताते हैं.
किशमिश के स्वास्थ्य लाभः (Health Benefits Of Raisin)
1. वजन घटानेः
किशमिश के सेवन से वजन को कंट्रोल किया जा सकता है. किशमिश में डाइट्री फाइबर और प्रीबायोटिक पाए जाते हैं. जो पेट के लिए अच्छे माने जाते हैं. लेकिन आप इसका सीमित मात्रा में ही सेवन करें.
स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद ही नहीं नुकसानदायक भी है अंडे का सेवन, जानें अंडा खाने के फायदे और नुकसान!

किशमिश के सेवन से वजन को कंट्रोल किया जा सकता है.
2. डायबिटीजः
किशमिश का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिस कारण यह इंसुलिन रिस्पांस को बेहतर करने में मदद कर सकती है. किशमिश के सेवन से डायबिटीज की समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है.
3. इंफेक्शनः
किशमिश में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं. जो संक्रमण से बचाने में मदद कर सकते हैं. किशमिश शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाने में मदद कर सकती है.
4. बालोंः
किशमिश बालों को झड़ने से बचाने में मदद कर सकती है. इसके अलावा किशमिश में पाए जाने वाले गुण बालों को डैमेज होने से बचाने में मदद कर सकते हैं. किशमिश में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकते हैं.
5. एनर्जीः
जिन लोगों को एनर्जी की कमी है उन्हें किशमिश का सेवन करना चाहिए. किशमिश को कार्बोहाइड्रेट का एक प्राकृतिक स्रोत माना जाता है. किशमिश को डाइट में शामिल करने से एनर्जी की कमी को पूरा किया जा सकता है.
6. हार्टः
किशमिश आयरन रक्त प्रवाह में मदद करने का काम कर सकती है. किशमिश में ऐसे बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो हार्ट को कई बीमारियों से बचाने के अलावा हार्ट को हेल्दी रखने में भी मदद कर सकती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Foods For women: महिलाओं को रहना है फिट और हेल्दी तो इन 5 फूड्स का करें सेवन!
How To Control Your Blood Sugar: ब्लड शुगर की समस्या से हैं परेशान तो इन 5 फूड्स का करें सेवन!
Diabetes Diet: डायबिटीज को करना है कंट्रोल तो इन चार चीजों का करें सेवन!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं