विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2020

Benefits Of Ginger: अदरक के 7 चमत्कारी फायदे जो स्वास्थ्य के लिए हैं लाभदायक

Benefits Of Ginger: अदरक का इस्तेमाल कई बीमारियों से बचने के लिए किया जाता है अदरक को भारत में सदियों से ही एक औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता रहा है.और आज भी सर्दी-खांसी जैसी बीमारियों में करते हैं

Benefits Of Ginger: अदरक के 7 चमत्कारी फायदे जो स्वास्थ्य के लिए हैं लाभदायक
Ginger Benefits: अदरक ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने और ब्लड लेबल को सही रखने का काम करता है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अदरक में लिवर, किडनी को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के गुण पाएं जाते है.
अदरक को जोड़ों के दर्द,जी मिचलाने, सर्दी-जुकाम के लिए लाभदायक
अदरक बैक्टीरियल और फंगल संक्रमणों से भी लड़ने में मदद कर सकता है.

Benefits Of Ginger: भारत में अदरक के गुणों के बारे में सदियों पहले से उल्लेख है. आयुर्वेदिक ग्रंथों में अदरक को सबसे महत्वपूर्ण बूटियों में से एक माना गया है. यहां तक इसे औषधियों का एक पूरा खजाना माना जाता है. अदरक को जोड़ों के दर्द,जी मिचलाने, सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं के लिए लाभदायक माना जाता है. अदरक की तासिर गर्म होने के कारण ये आपको सर्दियों में आराम पहुचाती है. अदरक को आप कई बीमारियों के लिए प्रयोग कर सकते हैं अदरक पानी का सेवन करने से आप आपने वजन संतुलित रख सकते हैं. अदरक को गुण या शहद के साथ खाने से खांसी की समस्या खत्म हो सकती है. तो चलिए हम आपको बताते है अदरक के गुणों के बारे में. 
 

अदरक के 7 महत्वपूर्ण फायदे:

1. मधुमेहः

मधुमेह के रोगियों को अदरक का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि अदरक में लिवर, किडनी को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के गुण पाएं जाते है. 

2. हार्ट (ह्रदय) 

अदरक कोलेस्ट्रॉल को कम करने, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने और ब्लड लेबल को सही रखने का काम करता है अदरक के सेवन से आपको हार्ट-अटैक जैसी समस्याओं का खतरा कम हो सकता है.

p82cur88अदरक पानी पीने से गैस की समस्या कम होती है 

Tamarind Benefits: बरसात के मौसम में फायदेमंद है इमली खाना, एक्सपर्ट्स से जानें इमली के फायदे

3. आर्थराइ‍टिसः

अदरक के इस्तेमाल से आर्थराइ‍टिस की समस्या में राहत मिलती है इससे जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द को कम किया जा सकता है. 

4. माइग्रेनः

माइग्रेन का दर्द बहुत ही खतरनाक होता है इसमें आपके सिर का दर्द इस कदर बढ़ जाता है कि सहन करना मुश्किल लगने लगता है. अगर आपको सिर दर्द की समस्या है तो आप अदरक की चाय पीए इस चाय को पीने से प्रोस्टेग्लैंडिन दब जाते हैं और असहनीय दर्द में राहत मिल सकती है.

5. सर्दी जुकामः

अदरक को सर्दी-जुकाम के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. अदरक बैक्टीरियल और फंगल संक्रमणों से भी लड़ने में मदद कर सकता है.

Potassium Rich Foods: सिरदर्द की समस्या से हैं परेशान तो इन 5 फूड्स को डाइट में करें शामिल

6. पेट दर्दः

अदरक का पानी पीने से पेट दर्द और गैस की समस्या से राहत मिल सकती है. अदरक में मौजूद गुण आपके पाचन क्रिया के लिए अच्छे हो सकते हैं.

7. वेट लॉसः

अदरक को वजन कम करने के लिए भी जाना जाता है सुबह अदरक वाला गर्म पानी पीने से आपके शरीर के खराब तत्वों को बाहर पसीने के माध्यम से निकाल कर आपके वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहे

Low Carb Diet: इम्युनिटी बढ़ाने वाले विटामिन सी से भरपूर है ये फूलगोभी, कॉर्न सूप

Skincare Tips: पिंपल्स, मुहासों से छुकारा पाने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

Weight Loss Soup Recipe: सूप को देना चाहते हैं अलग टेस्ट तो इन 3 इन्ग्रीडीअन्ट का करें इस्तेमाल

Mix Veg Recipe: घर पर कैसे बनाएं मिक्स्ड वेजिटेबल? जो स्वाद के साथ पोषण से हो भरपूर

Health And Nutrition Tips: न्यूट्रिशन हेल्थ के लिए क्यों है जरूरी? पोषण से भरपूर हैं ये 6 फूड्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: