White Hair Home Remedies: सफेद बाल एक ऐसी समस्या जिससे अमूमन कई लोग परेशान रहते हैं. पुराने समय में बाल सफेद होना बढ़ती उम्र की निशानी माना जाता था. लेकिन आज के समय में अगर सफेद बालों को देखकर उम्र का अंदाजा लगाया जाए तो ऐसा शायद ही कोई कर पाए. ऐसा इसलिए क्योंकि आज के समय में सिर्फ बड़ी उम्र नहीं बल्कि यंग और बच्चों के बाल भी सफेद हो जाते हैं. कई बार इसकी वजह जेनेटिक होती है तो वहीं लोगों का खराब लाइफस्टाइल, खानपान, बढ़ता पॉल्यूशन और केमिकल्स वाली चीजों का ज्यादा इस्तेमाल करना भी हो सकता है. ऐसे नें सफेद बालों को काला करने के लिए लोग हेयर डाई और कलर लगाते हैं. लेकिन इनमें मौजूद केमिकल बालों को और तेजी से सफेद करने के साथ ड्राई और बेजान कर सकते हैं. इसलिए बालों को काला करने के लिए घरेलू नुस्खों की मदद लेना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसा हेयर टॉनिक बताएंगे जो न सिर्फ आपके बालों को नेचुरली काला करेगा. बल्कि उनकी ग्रोथ में भी मदद कर सकता है. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.
बालों को काला करने के लिए हेयर टॉनिक ( Hair Tonic for White Hair Home Remedies)
इस टॉनिक को बनाने के लिए चाहिए-
- पपीते की पत्तियां
- करी पत्ता
- लौंग
टॉनिक को बनाने के लिए एक जार में एक मु्ट्ठी पपीते की पत्तियां और एक मुट्ठी करी पत्तियां और 5-6 लौंग को लेकर के पीस लेना है. अब इस पेस्ट को छन्नी की मदद से छानकर अलग कर लें. इस रस को एक बाउल में निकालें और इसमें 2-3 चम्मच नारियल का तेल मिक्स कर लें. अब इस रस को रूई की मदद से अपने बालों की जड़ों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं. इसके साथ ही पूरे बालों पर इस रस को लगाएं. आपको इस टॉनिक को पूरे बालों पर अच्छी तरह से लगाना है. 2-3 घंटों के लिए इसे बालों पर लगा रहने दें और इसके बाद सादे पानी से बालों को धोकर साफ कर लें. बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 बार इस टॉनिक का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये टॉनिक न सिर्फ बालों को काला करने में बल्कि इन्हें घना, लंबा और मजबूत बनाने में भी मदद कर सकता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं