Hair Fall Control Remedies: आज के समय में बालों के झड़ने की समस्या बेहद आम हो गई है. बालों के झड़ने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं. जिनमें से कुछ हैं बढ़ता पॉल्यूशन, खान-पान, लाइफस्टाइल और केमिकल्स का ज्यादा इस्तेमाल. ऐसे में ये एक चिंता का विषय बन जाता है कि आखिर बालों के झड़ने को कैसे रोका जाए. इसके लिए अक्सर लोग कई तरह के ट्रीटमेंट भी कराते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन आपको ये जानकर शायद हैरानी होगी कि बालों के झड़ने की समस्या को खत्म करने के लिए आप के किचन में मौजूद कुछ मसालों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है वो मसाले....
ये भी पढ़ें: दिवाली आते ही सोहन पापड़ी मीम्स इंटरनेट पर होने लगे वायरल, यहां देखें Diwali Viral Memes
हेयर फॉल होम रेमेडीज ( Hair Fall Home Remedies)
- मेथी के दानें सब्जी का स्वाद बढ़ाने के साथ ही बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद हो सकते हैं. ये बालों से जुड़ी समस्याओं को कम कर सकते हैं. आप मेथी के दानों को दही के पेस्ट के साथ मिलाकर बालों और जड़ों पर लगा सकते हैं. ऐसा करने से हेयर फॉल की समस्या से राहत मिल सकती है.
- काली मिर्च कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है, जो बालों के झड़ने की समस्या को कम करने में मदद करने में मदद कर सकती है. आप काली मिर्च को शैंपू या फिर तेल के साथ मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
- जीरा भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसका इस्तेमाल बालों के झड़ने को रोकने में किया जा सकता है. आप जीरा पाउडर को दही या नींबू के रस के साथ मिलाकर बालों पर लगाकर मसाज कर सकते हैं.
- अदरक कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन सी और जिंक बालों के लिए अच्छा होता है और उनको मजबूत बनाने में भी मदद कर सकता है. आप अदरक के जूस में एलोवेरा जेल को मिलाकर स्कैल्प पर लगा सकते हैं.
- दालचीनी का इस्तेमाल भी बालों के झड़ने की समस्या को कम कर सकता है. इसके लिए आप नारियल तेल में एक चम्मच दालाचीनी पाउडर मिलाकर इससे बालों पर मसाज कर सकते हैं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं