विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2023

बाल बढ़ाने के लिए बालों में लगा लें ये तेल घुटनों के नीचे तक हो जाएंगे लंबे, काले और घने

Hair Care Tips: भृंगराज तेल ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने, बालों की ग्रोथ और आपके बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए भी जाना जाता है.

बाल बढ़ाने के लिए बालों में लगा लें ये तेल घुटनों के नीचे तक हो जाएंगे लंबे, काले और घने
Hair Care Home Remedies: बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है भृंगराज तेल.

Hair Growth Tips: आज के समय में अक्सर लोग बालों की समस्या से परेशान हैं. बालों का सफेद होना और तेजी से गिरना ऐसी समस्याएं है जिससे अमूमन लोग जूझ रहे हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा उपाय जिसके बाद आप इन सभी परेशानियों को दूर कर पाएंगे. बालों को पोषण की जरूरत होती है. इसके लिए उनकी सही केयर और बालों को जड़ों से पोषण देना जरूरी होती है. अगर आप बालों की मालिश सही तरीके और सही तेल से करें तो ये आपके हेयर ग्रोश में आपकी मदद कर सकता है. आप बालों की मसाज के लिए भृंगराज तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बालों को मजबूत, चमकदार बनाने का एक शानदार तरीका है. नियमित रूप से बालों पर इस तेल से मालिश करने से ये स्कैल्प को पोषण देने के साथ ही बालों के रोमों को मजबूत करने में भी मदद कर सकता है. इसके इस्तेमाल से रूसी की समस्या और बालों के झड़ने जैसी परेशानियों से भी छुटकारा मिल सकता है. 

यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र के लक्षण और झुरि्यों को करना है हमेशा के लिए दूर तो बेसन में मिलाकर लगाएं ये चीज, हफ्ते भर में दिखेगा असर

भृंगराज तेल ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने, बालों की ग्रोथ और आपके बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए भी जाना जाता है. भृंगराज तेल, एक सदियों पुराना आयुर्वेदिक उपचार है, जिसे आप अपने बालों की देखभाल में शामिल करके जड़ों से सिरे तक सुंदर, स्वस्थ बाल प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं भृंगराज तेल के इस्तेमाल से मिलने वाले कुछ बेहतरीन फायदों के बारे में.

हेयर ग्रोथ

भृंगराज तेल में कई अलग-अलग जड़ी-बूटियाँ होती हैं, इसमें विटामिन, खनिज और अन्य महत्वपूर्ण घटक भी होते हैं जो स्कैल्प और बालों के रोम में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं.भृंगराज तेल या पाउडर का इस्तेमाल बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ ही इनकी लंबा, काला और मजबूत करने में लाभदायी हो सकता है. 

हेयर फॉल 

क्या आप बालों के झड़ने का असल कारण जानते हैं? अगर नहीं तो आपको बता दें कि स्ट्रेस, खराब खानपान और खराब लाइफस्टाइल बालों के झड़ने का एक मुख्य कारण हो सकते हैं. भृंगराज में पाए जाने वाले आवश्यक विटामिन और खनिज बालों का टूटना कम करने और बालों का झड़ना रोकने में मदद कर सकते हैं. इसके अलावा, इस जड़ी बूटी के एंटीऑक्सीडेंट स्कैल्प की कोशिकाओं के टूटने को रोकते हैं और बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं. 

यह भी पढ़ें: रोज सुबह खाली पेट उठकर पी लीजिए इस पत्ते की चाय, झुर्रियां हो जाएंगी गायब, शीशे की तरह चमकेगी स्किन

सफेद बाल

इस तेल का इस्तेमाल बालों को काला बनाने में भी मदद कर सकता है. भृंगराज तेल में मौजूद सभी सक्रिय तत्व बालों को जल्दी सफ़ेद होने से बचाने और उनके प्राकृतिक रंग को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं.

बाउंसी हेयर 

भृंगराज तेल विटामिन, आयरन और मैग्नीशियम का एक अच्छा स्रोत है. इसलिए इसके इस्तेमाल से बालों की डीप कंडीशनिंग होती है और आपके बाल बाउंसी, घने और स्वस्थ हो सकते हैं. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com