विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2022

अनुष्का शर्मा ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर इस कस्टमाइज केक को काटकर मनाया जश्न

अनुष्का शर्मा निस्संदेह इंस्टाग्राम पर फूडी सेलिबिटिज में से एक हैं. साउथ इंडियन भोजन से लेकर क्रिसमस केक तक, उनकी प्रोफाइल पर खाने की सामग्री की कोई कमी नहीं है.

अनुष्का शर्मा ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर इस कस्टमाइज केक को काटकर मनाया जश्न
अनुष्का अक्सर अपनी फूडी इंल्डजेंस की तस्वीरें शेयर करती हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनुष्का शर्मा ने अपनी मूवी की शूटिंग की पूरी.
चकड़ा एक्सप्रेस के लिए की है काफी मेहनत.
केक काटकर किया रैप अप.

अनुष्का शर्मा निस्संदेह इंस्टाग्राम पर फूडी सेलिबिटिज में से एक हैं. साउथ इंडियन भोजन से लेकर क्रिसमस केक तक, उनकी प्रोफाइल पर खाने की सामग्री की कोई कमी नहीं है. एक्ट्रेस ने नियमित रूप से न सिर्फ पूरे भारत में, बल्कि अपनी लंदन और अन्य यात्राओं से भी अपनी फूडी इंल्डजेंस यात्राओं की झलकियां शेयर की हैं. और अब, उन्होंने अपनी नवीनतम फिल्म 'चकड़ा एक्सप्रेस' की शूटिंग पूरी की और इसे एक मनमोहक केक के साथ मनाया. अनुष्का शर्मा ने केक और जश्न की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं. यहां देखें:

Gobhi Uttapam: गोभी उत्तपम के साथ अपने ब्रेकफास्ट में लाएं नया ट्विस्ट- Recipe Inside

अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म 'चकड़ा एक्सप्रेस' के लिए ट्रेनिंग और शूटिंग कर रही थीं, जो भारत की टॉप महिला क्रिकेटर और गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. महीनों की कड़ी ट्रेनिंग और शूटिंग के बाद आखिरकार अनुष्का शर्मा ने केक के साथ इस फिल्म की शूटिंग का रैप अप किया.

यह एक बहुत ही स्वादिष्ट टू टायर केक था. टॉप पर जर्सी नंबर '25' प्रदर्शित किया गया था, साथ ही 'चकड़ा एक्सप्रेस' और एक बॉल और बेल भी लिखा हुआ था. "यह एक रैप है," नीचे दिए गए टेक्सट को पढ़ें, जिसमें बताया गया है कि फिल्म को 8 शहरों में 65 दिन और 7 शेड्यूल शूट करने में लगे. अनुष्का शर्मा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "#ChakdaXpress की शूटिंग खत्म हो गई है और शूटिंग खत्म करने के लिए फाइनल क्लैप के लिए @JhulanGoswami को धन्यवाद."

हाल के दिनों में सिर्फ केक ही ऐसी चीज नहीं है जिसका अनुष्का शर्मा ने मजा लिया था. क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को उन्हें परिवार और दोस्तों के साथ स्वादिष्ट क्रिसमस लंच का लुत्फ उठाते हुए देखा गया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "दोस्तों और परिवार के साथ बहुत अच्छा दिन था और बहुत सारा अच्छा खाना और अब कृपया मेरी तस्वीरों का मजा लें."

मीरा कपूर की ट्रेवल डायरीज़ इस बार शामिल हुई यह देसी साइड डिश
 

इस बीच जब अनुष्का शर्मा कोलकाता में 'चकड़ा एक्सप्रेस' की शूटिंग कर रही थीं, तो उन्होंने वहां भी कुछ अच्छे खाने का लुत्फ जरूर उठाया. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "ईट-प्रेयर-लव: माय कोलकाता फोटो डंप." हम उनके खाने से भरे पोस्ट में क्लासिक फिरनी, चाय समोसा, बेक्ड रसगुल्ला, शरबत, मलाई रोल और कचौरी आलू देख सकते हैं. यहां देखें:

अनुष्का शर्मा के फूडी इंल्डजेंस के बारे में आपने क्या सोचा? हमें नीचे कमेंट्स में बताएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com