
Anti Ageing Drinks : उम्र का असर छिपाना आसान नहीं होता, लेकिन इसे धीमा ज़रूर किया जा सकता है. झुर्रियां, ढीलापन, रुखापन और थकी हुई स्किन-ये सब उम्र बढ़ने के संकेत हैं. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि हर दिन पी जाने वाली कुछ आसान ड्रिंक भी आपकी स्किन को जवां बनाए रखने में मदद कर सकती हैं? जी हां, अब जरूरत नहीं है महंगे क्रीम या सीरम पर पैसा खर्च करने की. नीचे बताई गई ये 5 एंटी-एजिंग ड्रिंक आपके किचन में ही मौजूद हैं और इन्हें रोज़ाना पीकर आप पा सकते हैं एक दमकती, ताजा और स्वस्थ स्किन.
5 एंटी एजिंग ड्रिंक्स (5 Top Anti Ageing Drinks)
ये भी पढ़ें- इन 5 लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है सुबह खाली पेट दूध-छुआरा का सेवन, जानिए कैसे बनाएं
1. ग्रीन टी: चमकती स्किन का साधारण रहस्य
ग्रीन टी सिर्फ वजन घटाने के लिए ही नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी बेहतरीन है. इसमें मौजूद EGCG नामक तत्व एक मजबूत एंटीऑक्सीडेंट होता है जो आपकी स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाता है. रोज सुबह एक कप ग्रीन टी न सिर्फ स्किन की गंदगी बाहर निकालती है, बल्कि चेहरे पर एक नई चमक भी लाती है.
2. चुकंदर का जूस: अंदर से साफ, बाहर से निखार
चुकंदर खून को साफ करता है और ऑक्सीजन का संचार बढ़ाता है. इसका जूस स्किन में लालिमा और चमक लाने का काम करता है. इसमें मौजूद विटामिन C स्किन टोन को एक समान करने और दाग-धब्बे कम करने में मदद करता है. दिन की शुरुआत एक गिलास ताजे चुकंदर जूस से करें और देखें कैसे चेहरे पर निखार आता है.
3. अनार का जूस: कोलेजन बढ़ाने वाला फल
अनार में मौजूद पॉलीफेनॉल और दूसरे एंटीऑक्सीडेंट स्किन की मरम्मत और कोलेजन बनाने में मदद करते हैं. यह स्किन को टाइट बनाता है और झुर्रियों को दूर करने में सहायक होता है. इसके अलावा, यह आपकी स्किन को हाइड्रेट भी करता है जिससे ओस जैसी चमक आती है.
4. एलोवेरा जूस: भीतर से शुद्ध, बाहर से मुलायम
एलोवेरा के फायदे तो हम सब जानते हैं, लेकिन इसका जूस पीना कई गुना ज़्यादा असरदार होता है. इसमें विटामिन C और E होते हैं जो स्किन को जवां बनाए रखने में मदद करते हैं. एलोवेरा जूस को नियमित रूप से पीने से स्किन की सूजन कम होती है और कोलेजन निर्माण भी बढ़ता है. यह झाइयों और दागों को भी हल्का करता है.
5. गाजर का जूस: विटामिन ए का खजाना
गाजर में मौजूद बीटा-कैरोटीन शरीर में जाकर विटामिन A में बदलता है. यह विटामिन स्किन की मरम्मत और नई कोशिकाओं के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है. रोज़ सुबह खाली पेट गाजर का जूस पीने से न सिर्फ आंखों की रोशनी बढ़ती है, बल्कि स्किन भी मुलायम और चमकदार बनती है.
History Of Laddu: मिठाई नहीं दवाई के तौर पर खाया जाता था लड्डू, जानिए लड्डू का इतिहास|Swaad Ka Safar
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं