Stale Chapatis Advantages In Hindi: भारतीय घरों में रोटी मील का अहम हिस्सा है. लंच और डिनर में रोटी खाना हम सभी पसंद करते हैं. लेकिन रात के समय अक्सर कई बार एक्स्ट्रा रोटी बनने की वजह से बच जाती हैं. दरअसल हर घर की ये कहानी है कि रात में खाना ज्यादा बच जाता है और अगली सुबह उसे कोई खाना पसंद नहीं करता है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि बचे हुए खाने को कैसे दोबारा खाने लायक बनाया जाए. अगर आपके घर में भी रात में रोटी बच गई है और आप उसे फेंकना नहीं चाहते हैं तो आप इसका दूध के साथ सेवन कर सकते हैं. क्योंकि बासी रोटी को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. बासी रोटी (Baasi Roti ke Fayde) को दूध के साथ खाने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. आपको बता दें कि गेहूं के आटे से बनी रोटी में कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स, विटामिन बी, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे गुण पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं. तो चलिए जानते हैं बासी रोटी खाने से होने वाले फायदे.
बासी रोटी खाने के फायदे- (Baasi Roti Khane Ke Fayde)
1. वजन घटाने-
बासी रोटी में कैलोरी की मात्रा भी कम पाई जाती है. सुबह दूध के साथ बासी रोटी खाने से पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करता है, जिससे अधिक खाने से बचे रहते हैं और वजन को कंट्रोल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- क्या आप असली पनीर खा रहे हैं? ऐसे करें नकली और असली पनीर की पहचान
2. मसल्स-
बासी रोटी को दूध के साथ खाने से एनर्जी को बढ़ाने और मसल्स को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है. अगर आप जिम करते हैं और जल्दी थक जाते हैं तो बासी रोटी का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
3. पेट के लिए-
एसिडिटी, कब्ज, पेट फूलना और अनियमित मल त्याग में परेशानी जैसी, समस्या को दूर करने में मददगार है बासी रोटी.
Health Benefits of Bananas: एक दिन में कितने केले खाने चाहिए? केला खाने के फायदे
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं