विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2020

Watch: थाईलैंड के बंदरों पर पड़ी कोरोनावायरस की मार, एक केले के लिए चला खूनी खेल, देखें Viral Video

Monkey's Viral Video: सोशल मीडिया पर बंदरों का एक वीडियो (Monkey's Video) खूब वायरल हो रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आए एक वीडियो में सेंट्रल थाईलैंड (Central Thailand) में बंदरों को एक-एक निवाले के लिए चोरी करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो (Video) को सोशल मीडिया पर 16 मिलियन से ज्यादा बार देका जा चुका है.

Watch: थाईलैंड के बंदरों पर पड़ी कोरोनावायरस की मार, एक केले के लिए चला खूनी खेल, देखें Viral Video
वायरस वीडियो (Viral Video) में बंदरों के बीच खाने को लेकर खूनी झड़प हो रही है.

Monkey's Fight In Thailand: तेजी से हुए वैश्वीकरण (Globalisation) के कारण, दुनिया भर में कहीं भी कुछ भी हलचल होने से सीधा असर सभी देशों की अर्थव्यवस्था (Economy), उद्योग (Industry) और पर्यावरण (Environment) पर जल्द ही दिखने लगता है. दुनिया में अर्थव्यवस्थाओं की चरम इंटरलिंकिंग की बदौलत आज तीनों ही तरीके प्रभावित हैं, जिसके बारे में कभी सोचा भी नहीं जा सकता था. सोशल मीडिया पर बंदरों का एक वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में सेंट्रल थाईलैंड में बंदरों (Monkeys In Thailand) को एक-एक निवाले (Morsel Of Food) के लिए चोरी करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को सोशल मीडिया पर 16 मिलियन से ज्यादा बार देका जा चुका है. एक बार आप देख ही लीजिए...

वीडियो को डेली मेल द्वारा ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया गया था, और इस वायरल वीडियो 16 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. वीडियो में सैकड़ों बंदर (Monkeys) हैं और जो एक केले के लिए आपस में लड़ रहे हैं. सभी बंदर एक केले के लिए मर रहे थे आखिर में केला एक ही बंदर को मिला. थाईलैंड एक ऐसा देश है जिसमें बहुतायत में बंदर हैं जिनको आमतौर पर पर्यटक (Tourists) खूब खाना खिलाया करते हैं, लेकिन यह माना जा रहा है कि कोरोनावायरस के तेजी से फैलने (Spread Of Coronavirus) के बाद से थाईलैंड में पर्यटन आना कम हो गया और सड़कें सूनी हैं. अब देश के देशी बंदर इसके परिणाम भुगत रहे हैं.

बैंकॉक पोस्ट (Bangkok Post) की रिपोर्टों के अनुसार, बंदर वास्तव में दो गुटों में बंटे हुए थेजो आपस में लड़ रहे थे. एक गुट मंदिर क्षेत्रों में रहने वाला और दूसरा मुख्य शहर में रहने वाला था. आमतौर पर बंदरों के दो समूहों को एक ट्रेन ट्रैक से पहचाना और अलग किया जाता है, लेकिन भोजन की तलाश उन्हें एक तरफ ले आई, जो कि लड़ाई शुरू करने के लिए काफी था. क्षेत्र के निवासियों ने बंदरों की झड़प की वीडियो बनाना इसलिए शुरू कर दिया क्योंकि यह उनकी यह लड़ाई रोजाना के शांत व्यवहार से अलग और आक्रामिक थी. डेली मेल (Daily Mail) के एक निवासी ने कहा, "वे बंदर जिस तरीक से भिड़ रहे थे वह बंदर (Monkey) कम और जंगली कुत्ते (Wild Dogs) ज्यादा लग रहे थे. वे एक ही खाने के लिए तरस गए, मैंने उन्हें कभी इस तरह से आक्रामक नहीं देखा."


ट्विटर यूजर्स ने वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. उनमें से कुछ पर एक नज़र डालें:

इस वायरल वीडियो के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें नीचे टिप्पणियों में बताएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com