विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2022

गर्मियों में रखना है बॉडी को हाइड्रेटेड, तो घर पर ही मजा लें लेमन आइस्ड टी का, यहां देखें रेसिपी

Lemon Iced Tea:नींबू पुदीना और टी बैग मिलाकर बनाई गई ये लेमन आइस्ड टी आपका तनाव दूर कर सकती है. इसके अलावा यह गर्मी में आप को ठंडक पहुंचाने का काम कर सकती हैं.

गर्मियों में रखना है बॉडी को हाइड्रेटेड, तो घर पर ही मजा लें लेमन आइस्ड टी का, यहां देखें रेसिपी
शेफ पंकज भदौरिया से जानें लेमन आइस्ड टी की रेसिपी.

गर्मी में ठंडा ठंडा कूल कूल एहसास पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते. दिनभर नई रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स की तलाश करते हैं जो पल भर के लिए ही सही गले को तर कर दे. ऐसे में इस गर्मी हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी रिफ्रेशिंग ड्रिंक की रेसिपी जिसे आप मिनटों में अपने घर पर ही बना सकते हैं. ये बनाने में जितनी आसान है इसका टेस्ट उतना ही बेहतरीन है. यही नहीं ये आपके हेल्थ के लिए भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है. हम बात कर रहे हैं गर्मी की मोस्ट रिफ्रेशिंग ड्रिंक लेमन आइस्ड टी की. जिन लोगों को दूध की चाय पीना पसंद नहीं है उनके लिए यह चाय एक बेहतरीन विकल्प है. इसके अलावा जो लोग हेल्थ बेनिफिट्स के लिए चाय पीना पसंद करते हैं वो भी गर्मी में इस चाय का लुत्फ़ उठा सकते हैं. नींबू पुदीना और टी बैग मिलाकर बनाई गई ये लेमन आइस्ड टी आपका तनाव दूर कर सकती है. इसके अलावा यह गर्मी में आप को ठंडक पहुंचाने का काम करेगी. तो मास्टर शेफ पंकज भदौरिया आपके साथ शेयर कर रही हैं लेमन आइस्ड टी की बहुत ही ईजी और डिलिशियस रेसिपी.

यहां देखें पोस्टः

इंग्रेडिएंट्स-

  • 2 बड़े नींबू
  • 2 कप पुदीने के ताजे पत्ते, (सजाने के लिए भी)
  • 2 ब्लैक टी बैग्स
  • 1 टीस्पून ताजा नींबू का रस
  • दो टीस्पून शहद
  • आइस क्यूब्स 

  लेमन आइस्ड टी बनाने की रेसिपी-

  • लेमन आइस्ड टी बनाने के लिए सबसे पहले टी बैग्स को 2 कप उबलते पानी में डालें और ढककर 5 मिनट के लिए रख दें.
  • अब टी बैग्स निकाल लें, और पानी छानकर किसी बड़े मग में निकाल लें.
  • पानी को ठंडा होने दें. उसके बाद इसमें एक टेबल नींबू का रस, 2 टेबलस्पून शहद, एक कप ठंडा पानी, बर्फ के टुकड़े, पुदीने की पत्तियां और नींबू के स्लाइसेज डालें.
  • सभी चीजों को डालकर मिला लें. बस हो गई आपकी गर्मी में ठंडा ठंडा फील कराने वाली लेमन आइस्ड टी तैयार.
  • अब गार्निशिंग करने के लिए एक ट्रांसपेरेंट मग के कॉर्नर में एक लेमन का टुकड़ा लगाएं. मग के अंदर लेमन आइस्ड टी डालकर ऊपर से आइस क्यूब्स डालें. ऊपर से  उसको और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए पुदीने की थोड़ी सी पत्तियां डाल सकते हैं.  

पीरियड में यौन संबंध बनाना ठीक या ग़लत... Expert Explain

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आज क्या बनाऊं: बच्चों से लेकर बड़ों तक की है फेवरेट, ब्रेकफास्ट ही नहीं लंच में भी कर सकते हैं ट्राई, नोट करें आसान रेसिपी
गर्मियों में रखना है बॉडी को हाइड्रेटेड, तो घर पर ही मजा लें लेमन आइस्ड टी का, यहां देखें रेसिपी
Karwa Chauth 2024 में किस दिन रखा जाएगा करना चौथ का व्रत, शुभ मुहूर्त और इस दिन बनने वाले खास पकवान
Next Article
Karwa Chauth 2024 में किस दिन रखा जाएगा करना चौथ का व्रत, शुभ मुहूर्त और इस दिन बनने वाले खास पकवान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com