विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 12, 2022

आखिर इन चार लोगों को क्यों नहीं पीना चाहिए मैंगो शेक? कहीं आप भी तो नहीं उन्हीं में से एक...

Mango Shake Side Effects: गर्मियों के मौसम में आम का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. पोषक तत्वों से भरपूर आम कई बीमारियों को दूर रखने में मदद कर सकता है.

Read Time: 3 mins
आखिर इन चार लोगों को क्यों नहीं पीना चाहिए मैंगो शेक? कहीं आप भी तो नहीं उन्हीं में से एक...
Mango Shake Side Effects: मैंगो शेक का ज्यादा सेवन सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.

Mango Shake Side Effects In Hindi: गर्मियों का मौसम आते ही हम एक चीज को लेकर खुश हो जाते हैं कि आम खाने को मिलेंगे. आम गर्मियों के मौसम में आने वाला एक मौसमी फल है. आम को फलों का राजा कहा जाता है. ज्यादातर लोगों को आम (Mango Benefits) खाना पसंद होता है. इतना ही नहीं आम से कई तरह की रेसिपीज भी बनाई जा सकती हैं. गर्मियों के मौसम में आम का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. पोषक तत्वों से भरपूर आम कई बीमारियों को दूर रखने में मदद कर सकता है. कई लोग आम को न खाकर मैंगो शेक (Mango Shake)  पीना पसंद करते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो सावधान, मैंगो शेक का ज्यादा सेवन सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को इससे दूरी बना कर रखनी चाहिए. 

मैंगो शेक पीने के नुकसान- Mango Shake Peene Ke Nuksan:

1. मोटापा-

मोटे लोगों को मैंगो शेक से दूरी बना कर रखनी चाहिए. खासतौर पर अगर आप वेट-लॉस डाइट फॉलो कर रहे हैं. क्योंकि मैंगो शेक में कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है, जो वजन को बढ़ाने का काम कर सकती है.

qacdc988

2. पाचन-

अगर आपको पाचन संबंधी समस्या है तो आप मैंगो शेक का ज्यादा सेवन न करें. क्योंकि इससे पाचन और पेट संबंधी अन्य समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं. 

3. डायबिटीज-

डायबिटीज रोगियों को ज्यादा मीठा खाने की मनाही होती है और आम में नेचुरल शुगर पाई जाती है. अगर ज्यादा मात्रा में मैंगो शेक का सेवन करते हैं, तो शुगर लेवल बढ़ सकता है.

4. खुजली-

कई लोगों को कुछ फल से एलर्जी होती है. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, तो आपको मैंगो शेक का ज्यादा सेवन करने से एलर्जी, खुजली की समस्या हो सकती है. 

तेजी से घटाना है वजन, सुबह भूलकर भी न करें ये गलतियां | Common Mistakes When Trying to Lose Weight

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
इस तरह से करें किशमिश का सेवन, खून बढ़ाने ही नहीं एनर्जी को बूस्ट करने में भी है मददगार
आखिर इन चार लोगों को क्यों नहीं पीना चाहिए मैंगो शेक? कहीं आप भी तो नहीं उन्हीं में से एक...
गर्मियों में चलने वाली लू से बचाने और बेहतर डाइजेशन में मदद करता है कच्चा आम, जानें इसे खाने के फायदे
Next Article
गर्मियों में चलने वाली लू से बचाने और बेहतर डाइजेशन में मदद करता है कच्चा आम, जानें इसे खाने के फायदे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;