Durga Puja 2019: दुर्गा पूजा (Durga Puja) को दुर्गोत्सव या शरदोत्सव (Sharadotsav 2019) भी कहा जाता है. यह एक हिन्दू पर्व है, जिसमें हिन्दू देवी दुर्गा (Maa Durga) की पूजा की जाती है. इसमें 6 दिनों को महालय, षष्ठी, महा सप्तमी, महा अष्टमी, महा नवमी और विजयदशमी (Vijayadashami) के रूप में मनाया जाता है. हाल ही लोगों ने अपने प्रिय भगवान गणेश को 10 दिन के समारोह के बाद खुशी के साथ विदा किया. वहीं अब दूसरी ओर भारत में इन दिनों दुर्गा पूजा (Durga Puja 2019) की अलग ही रौनक देखने को मिल रही है. दुर्गा पूजा (Durga Puja) वैसे तो पूरे उत्तर भारत में धूमधाम से मनाई जाती है, लेकिन बंगाल, त्रिपुरा, मणिपुर, ओडिशा, असम, बिहार और झारखंड में धूमधाम से मनाई जाती है.
17 अक्टूबर को है करवाचौथ, पढ़ें व्रत और पूजा विधि, कैसे खोलें करवाचौथ का व्रत
Navratri 2019: अगर आप भी नवरात्रि पर स्पेशल बर्फी बनाना चाहते हैं तो यहां देखें
दुर्गा पूजा बंगालियों (Durga Puja in Bengal) का काफी बड़ा त्योहार होता है चार दिनों तक चलने वाले इस त्योहार की तैयारियां वे लोग महीने भर पहले से कर देते हैं जिसमें पंडाल से लेकर कल्चर एक्टविटी गायन, नृत्य, पेटिंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इतना ही नहीं इस अवसर के लिए लोग नए कपड़े भी खरीदते हैं. सदियों से बंगाल में दुर्गा पूजा का बहुत महत्व रहा है. इसे मौके पर लोग अपने परिजनों और दोस्तों को शुभकामनाएं देते हैं. इसे साथ ही फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया साइट पर भी लोग मैसेज और स्टेटस शेयर करते हैं. तो अगर आप भी सोच रहे हैं कि कुछ संदेश दोस्तों से साझा किए जाएं तो कुछ संदेश हम आपको नीचे बता रहे हैं-
Navratri 2019 Day: कुट्टू के आटे से बनाएं हेल्दी चाट, शाम के स्नैक्स का लें मजा
दुर्गा पूजा 2019 पर अपनों को व्हाट्सएप, फेसबुक पर भेजें ये मैसेज और विश Durga Puja Messages | Durga Puja Wishes, SMS - Dreetings
देवी मां कुछ यूं आपके घर में आएं,
आप पूतों फलें दूधों नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
Happy Durga Puja 2019
मां की आराधना का त्योहार आया है,
मां के नौ रूपों को मनाने को वार आया है,
बिगड़े काम बनवा लो,
फिर एक बार घर पूरा संसार आया है
Happy Durga Puja 2019
मां दुर्गा की कृपा आप पर जमकर बरसे,
आप जीवन में न किसी चीज के लिए तरसें,
जीवन सदा हंसता मुस्कुराता रहें
Happy Durga Puja 2019
Navratri 2019 : आलू से अलग नवरात्रि में इस बार मजा लें इन स्वादिष्ट व्यंजनों का
दुर्गा पूजा कब है | When is Durga Puja
शरद नवरात्रि (Navratri) में षष्ठी से लेकर दशमी तक दुर्गा उत्सव (Durga Utsav) मनाया जाता है. अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि दुर्गा पूजा कब है (When is Durga Puja), तो बता दें कि दुर्गा पूजा 2019 में 4 अक्टूबर (षष्ठी) से 8 अक्टूबर (विजयादशमी) तक चलेगा.
Navratri 2019: तिथि, शुभ मुहूर्त शरद नवरात्रि व्रत का महत्व, किस दिन कौन से रंग का करें इस्तेमाल
दुर्गा पूजा का पौराणिक महत्व और कथा - Significance of Durga Puja And Katha
दुर्गा पूजा की कथा या कहानी (Durga Puja Katha) : दुर्गा पूजा को यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. दुर्गा पूजा (Durga Puja) का त्योहार देवी दुर्गा (Maa Durga) और राक्षस महिषासुर (Mahishasur) के बीच हुए युद्ध के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है. कहते हैं कि महिषासुर नाम का एक राक्षस था. जिसने सालों तक तपस्या की और भगवान ब्रह्मा से अमर होने का वरदान मांगा. महिषासुर की भक्ति से प्रसन्न होकर ब्रह्मा जी ने उसे कई वरदान दिए और अमरत्व की जगह उन्हें यह वरदान दिया कि उसकी मृत्यु स्त्री के हाथों होगी. ब्रह्मा जी से यह वरदान पाकर महिषासुर काफी प्रसन्न हो गया और सोचने लगा की किसी भी स्त्री में इतनी ताकत नहीं है, जो उसके प्राण ले सकें.
Navratri 2019: सिर्फ 10 मिनट में 4 चीजों से बनाएं व्रत के आलू
इसी विश्वास के साथ महिषासुर ने अपनी असुर सेना के साथ देवों के विरूद्ध युद्ध छेड़ दिया, जिसमें देवों की हार हो गई और सभी देवगण मदद के लिए त्रिदेव यानी भगवान शिव, ब्रह्मा और विष्णु के पास पहुंचें. तीनों देवताओं ने अपनी शक्ति से देवी दुर्गा को जन्म दिया जिसके बाद दुर्गा ने राक्षस महिषासुर से युद्ध कर उसका वध किया, तो इस तरह से महिषासुर एक स्त्री के हाथों मारा गया. इस तरह बुराई पर अच्छाई की जीत हुई. इसके अलावा इस त्योहार को फसल से जोड़कर भी देखा जाता है जो दुर्गा माता के जीवन और सृजन रूप को भी चिन्हित करता है.
Happy Navratri 2019: नवरात्रि में खाएं ये चीजें, इनको खाने से बचें...
Durga Puja 2019: पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
कैसे और कब मनाया जाता है दुर्गा पूजा | How is Durga Puja Celebrated in Kolkata
पंचमी या षष्ठी वाले दिन पंडाल में स्थापित देवी दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी, कार्तिक और भगवान गणेश की मूर्तियों को स्थापित किया जाता है. कोलकाता में दुर्गा पूजा का अपना अलग ही रूप होता है. यहं पूजा से पहले कई पंडालों में स्थानीय महिलाओं द्वारा आनंद मेला की व्यवस्था की जाती है. इसमें स्वादिष्ट चॉप, कटलेट्स, फिटर्स, मिठाईयों के अलावा कई मजेदार स्नैनक खाने को मिलते हैं, अगर आप सच में खाने के शौकीन है तो एक बार आनंद मेले के उत्सव में जरूर जाएं.
Happy Navratri: नवरात्रि में कैसे करें उपवास, खाने में क्या करें शामिल, व्रत और उपवास में जानें अंतर
कैसे रखें दुर्गा पूजा का व्रत | Durga Puja Fast – Rituals
दूर्गा पूजा वाले दिन लोग व्रत रखते हैं. इस दिन मां को मानने वाले भक्त सुबह जल्दी उठकर दुर्गा अंजली होने तक उपवास करते हैं. यह व्रत फल और मिठाई खाकर तोड़ा या खोला जाता है. व्रत खोलने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होती है.
दोपहर में मां दुर्गा को पारंपरिक भोग लगाया जाता है, जिसमें खिचड़ी, पापड़, मिक्स वेजिटेबल, टमाटर की चटनी, बैंगन भाजा के साथ रसगुल्ला भोग लगाया जाता है.
अष्टमी वाले दिन की पूजा को बहुत महत्व दिया जाता है. यह पूजा का सबसे अहम दिन माना जाता है. अष्टमी के दिन भोग में कुछ बेहद खास चीजें तैयार की जाती है. इस दिन खिचड़ी की जगह चावल, चना दाल, पनीर की सब्जी, मिक्स वेजिटेबल, बैंगन भाजा, टमाटर की चटनी, पापड़, राजभोग और पेयश भोग में चढ़ाया जाता है.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
हाइपरटेंशन रोगियों के लिए तुलसी है फायदेमंद, ब्लड प्रेशर को करती है कंट्रोल
Healthy Diet Tips: रेसिपी, जो कम करेगी वजन और बढ़ाएगी खाने का स्वाद
Diabetes Diet: कम फैट और कैलोरी के लिए खाने में शामिल करें खीरा
Diabetes Diet: रागी और ओट्स से तैयार यह डिश कर सकती है ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल, पढ़ें रेसिपी
डायबिटीज से हैं परेशान, कंट्रोल करना चाहते हैं ब्लड शुगर लेवल, अपनाएं ये तरीके
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं