विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2022

Amla And Honey Benefits: आंवला और शहद का साथ में करें सेवन और पाएं कई कमाल के फायदे

Benefits Of Amla And Honey: आंवला और शहद दोनों ऐसी चीजें हैं, जिन्हें पोषण का भंडार कहा जाता है. इन दोनों का इस्तेमाल स्वाद, सेहत और सुंदरता को बढ़ाने के लिए किया जाता है. आंवला और शहद का साथ में सेवन शरीर को कई लाभ पहुंचा सकता है.

Amla And Honey Benefits: आंवला और शहद का साथ में करें सेवन और पाएं कई कमाल के फायदे
Amla And Honey Benefits: आंवला और शहद का साथ में सेवन शरीर को कई लाभ पहुंचा सकता है.

Benefits Of Amla And Honey In Hindi: आंवला और शहद दोनों ऐसी चीजें हैं, जिन्हें पोषण का भंडार कहा जाता है. इन दोनों का इस्तेमाल स्वाद, सेहत और सुंदरता को बढ़ाने के लिए किया जाता है. हममें से ज्यादातर लोग आंवला को अगल और शहद (Amla And Honey) को अलग-अलग खाते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आंवला और शहद का साथ में सेवन शरीर को कई लाभ पहुंचा सकता है. आंवला और शहद दोनों में औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. अगर आप आंवला और शहद का साथ में सेवन करते हैं, तो आप अधिक लाभ पा सकते हैं. आंवले में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक जैसे गुण पाए पाते हैं. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं आंवला और शहद से होने वाले फायदे.

आंवला और शहद का साथ में सेवन करने के फायदे-

1. इम्यूनिटी-

आंवले को विटामिन सी का अच्छा सोर्स माना जाता है. तो वहीं शहद का सेवन शरीर में एंटीबॉडी के उत्पादन को बढ़ाने में मदद कर सकता है. आंवला और शहद का साथ में सेवन कर इम्यूनिटी (Immunity) को मजबूत बना सकते हैं.

s861sp0g

2. डायबिटीज-

आंवले में एंटी-डायबिटिक प्रभाव पाया जाता है. अगर आप डायबिटीज (Diabetes) के मरीज हैं, तो आपके लिए आंवले और शहद का सेवन फायदेमंद हो सकता है. आंवला और शहद में पाए जाने वाले गुण डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. 

3. पाचन-

आंवले में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जो पाचन (Digestion) को ठीक रखने में मदद कर सकता है. तो वहीं शहद में पाए जाने वाले गुण पाचन को बेहतर रखने में मदद कर सकते हैं.

4. बालों-

आंवला और शहद का सेवन कर न केवल शरीर बल्कि बालों (Hair Health) को भी हेल्दी रख सकते हैं. आंवले और शहद में पाने जाने वाले गुण स्कैल्प को संक्रमण से बचाने में मदद कर सकते हैं. 

Ashwagandha: Uses, Side Effects, Interactions, Dosage | सावधान! अश्वगंधा खाने के खतरनाक नुकसान

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com