विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2019

Chhath Puja 2019: छठी मय्या को प्रसन्न करने के लिए छठ पूजा की थाल में रखें ये 6 चीजें

Chhath Puja 2019: आस्था का पर्व छठ शुरू होने वाला है. लोग छठी मैय्या को प्रसन्न करने के लिए उनकी पसंदीदा चीजों को पूजा में रखने के लिए तैयारियों में जुट चुके हैं. इस पर्व की तैयारियां कई दिनों पहले से शुरू हो जाती है.

Chhath Puja 2019: छठी मय्या को प्रसन्न करने के लिए छठ पूजा की थाल में रखें ये 6 चीजें
Chhath Puja 2019: छठ पूजा की थाली में नारियल और केले का है महत्व.

Chhath Puja 2019: आस्था का पर्व छठ शुरू होने वाला है. लोग छठी मैय्या को प्रसन्न करने के लिए उनकी पसंदीदा चीजों को पूजा में रखने के लिए तैयारियों में जुट चुके हैं. इस पर्व की तैयारियां कई दिनों पहले से शुरू हो जाती है. संतान प्राप्ति और संतान की मंगलकामना के लिए यह व्रत रखा जाता है. जिस तरह से हर व्रत के लिए विशेष पूजा सामग्री की जरूरत होती है, ठीक वैसे ही छठ पूजा (Chhath Puja) के लिए भी विशेष पूजा सामग्री की आवश्यकता पड़ती है. अगर आप पहली बार व्रत रखने वाले हैं तो आपको छठ पूजा सामग्री के बारे में जानकारी होनी चाहिए. यहां हम आपको बता रहे हैं कि छठ पूजा में किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है, ऐसे में आप भी अगर छठी मैय्या की कृपा पाना चाहता हैं तो पूजा के दौरान इन 6 चीजों को अपने पूजा के थाल में शामिल करना बिल्कुल न भूलें. आइए जानते हैं आखिर कौन से हैं वो 6 फल...

Chhath Puja 2019: नहाय-खाय से शुरु हुआ छठ पर्व, जानें प्रसाद के लिए फटाफट कैसे बनाएं ठेकुआ

छठ पूजा के लिए थाल में ये 6 चीजें हैं जरूरी  


1. केला-

छठी मैय्या को फलों में केला भी बेहद पसंद है. केला भगवान विष्णु का प्रिय फल माना जाता है. कई लोग केले को कच्चा ही तोड़कर घर में पका लेते हैं ताकि पशु-पक्षी इसे झूठा न कर सकें.

Chhath Puja 2019: छठ पूजा का इतिहास, महत्व और खरना के लिए खीर की रेसिपी

2. नारियल-

छठ पूजा में नारियल चढ़ाने का बहुत बड़ा महत्व माना गया है. दरअसल नारियल को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. इसके अलावा इसे कोई पशु-पक्षी भी झूठा नहीं कर सकता है। यही वजह है कि पूजा में नारियल अर्पित करने के लिए कहा जाता है.

3. डाभ नींबू-

डाभ नींबू सामान्य नींबू से आकार में बड़ा होता है. जिसका स्वाद खाने में खट्टा मीठा होता है। इसके मोटे छिलके की वजह से पक्षी इसे भी आसानी से झूठा नहीं कर पाते हैं. यही वजह है कि डाभ नींबू छठ मैय्या को बेहद प्रिय है.

Food for Healthy Winter Skin: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए डाइट में शामिल करें ये 10 फूड

d2gnioqChhath 2019: गन्ने के साथ सुपारी का भी पूजा की थाली में होने का है महत्व

4. गन्ना-

माना जाता है कि छठ पूजा में गन्ना चढ़ाने से आनंद और समृद्धि की प्राप्ति होती है. गन्ने के बाहर से सख्त होने की वजह से पशु-पक्षी इसे भी झूठा नहीं कर पाते हैं। यही वजह है कि छठ में ईख से बने गुड़ का प्रसाद चढ़ाने का विशेष महत्व बताया गया है.

Cough And Cold: खांसी-जुकाम में क्या खाएं और क्या नहीं, ये चीजें करेंगी फायदा

5. सिंघारा-

आयुर्वेद में सिंघारा को रोगनाशक और शक्तिवर्धक माना जाता है. इस फल का आवरण भी मोटा होने की वजह से पक्षी इसे झूठा नहीं कर पाते हैं और यही वजह है कि छठ मैय्या को यह बेहद प्रिय है.

6. सुपारी-

बाकी फलों की तरह सुपारी भी बाहर से सख्त होती है। इसे देवी लक्ष्मी के प्रभाव से पूजा के लिए बेहद शुभ माना जाता है.


छठ पूजा की सामग्री (Chhath Puja Ki Samagri)

1. बांस या पीतल की सूप जिसे कई जगह सूपा भी कहा जाता है.

2. बांस के फट्टे से बना दौरा जिसे डलिया और डगरा के नाम से भी जाना जाता है.

3. पानी का नारियल,गन्ना जिसमें पत्ता लगा हो.

4.सूतनी, शक्कर कंदी,हल्दी और अदरक का पौधा.

5. नाशपति, एक बड़ा नीबूं जिसे ताप के नाम से भी जाना जाता है.

6. शहद की डिब्बी, पान और साबूत सुपारी, केराओ,सिंदूर कपूर, कुमकुम ,चावल चंदन और मिठाई.

7. इसके अलावा घर में बने हुए पकवान जिसमें ठेकुआ, खस्ता.

8. इसके अलावा छठ पूजा में पुआ भी महत्वपूर्ण होता है. जिसे कुछ क्षेत्रों में टिकड़ी के नाम से भी जाना जाता है.

9. इसके साथ ही चावल के लड्डू जिसे लडूआ भी कहा जाता है.

10. इसके अलावा सूर्य देव को अर्घ्य देन के लिए तांबे या स्टील का लोटा.

छठ पूजा के लिए यह सभी सामग्री अति विशेष मानी गई हैं. इनके बिना छठ पूजा अधूरी मानी जाती है. 

और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com