बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. बिग बॉस को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी और लिखा कि आम राय से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम चुना गया है. अमिताभ बच्चन को यह अवॉर्ड साल 2018 के लिए मिला है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 76 साल के हो गए हैं, लेकिन वे आज भी ऊर्जा से भरपूर रहते हैं. अमिताभ (Big B) ने उम्र को मात देते हुए ये साबित किया है कि मन में जज्बा हो तो क्या नहीं हासिल किया जा सकता. अमिताभ 76 साल की उम्र में भी रोज तकरीबन 16 घंटे काम करते हैं. इतनी मेहनत और बॉलीवुड में अपनी भागीदारी को देखते हुए यकीनन आपके मन में यह सवाल तो आया ही होगा कि आखिर बिग बी ऐसा क्या खाते हैं जो इतने फिट और एक्टिव रहते हैं. तो चलिए आज इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं अमिताभ बच्चन की डाइट के बारे में-
नारियल और हल्दी से उम्र दिख सकती है कम, रेसिपी जानने के लिए पढ़े
कैसी होती है अमिताभ बच्चन की डाइट | Amitabh Bachchan Fitness Secrets
1. अमिताभ बच्चन की डाइट में नहीं है चाय-कॉफी के लिए जगह : जी हां, मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अमिताभ बच्चन चाय या कॉफी नहीं पीते. खबरों के अनुसार अमिताभ पहले कॉफी लेते थे, लेकिन कुछ समय पहले ही उन्होंने चाय-कॉफी छोड़ दिया. असल में चाय और कॉफी में कैफीन होती है, जो बढ़ती उम्र के साथ नुकसानदायक साबित हो सकती है. इसका असर याददाश्त पर पड़ता सकता है.
Ginger Benefits: 'लाख दुखों की एक दवा है' अदरक, जानें अदरक वाली चाय के फायदे
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा.
2. एक चम्मच शहद का कमाल : मीडिया रिपोर्टस की मानें तो अमिताभ बच्चन के परिवार में सभी रोजाना एक चम्मच शहद खाते हैं. इस बात का खुलासा बच्चन परिवार की बहू और अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन कर चुकी हैं.
जानें वजन घटाने, स्किन प्रोब्लम और डायबिटीज के मरीजों के लिए क्यों फायदेमंद है हल्दी की चाय
3. अमिताभ बच्चन हैं शाकाहारी: जी हां, अमिताभ बच्चन पूरी तरह शाकाहारी हैं. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बिग बी ने बताया था कि वे नॉनवेज खाना छोड़ कर पूरी तरह शाकाहारी हो चुके हैं.
Vegetarian High Protein Diet: प्रोटीन का शाकाहारी स्रोत है सोया चंक, ऐसे करें आहार में शामिल
4. इन चीजों से दूरी बनाते हैं अमिताभ : खरबों की मानें तो अमिताभ बच्चन कोल्ड ड्रिंक्स या सोडा वगैरह नहीं लेते. अपने एक साझात्कार में उन्होंने कहा था कि वो कार्बोनेटेड ड्रिंक्स नहीं लेते हैं.
क्या केला खाने से कब्ज दूर होती है? जानिए इस पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय
5. एक्सरसाइज नहीं भूलते अमिताभ : अमिताभ बच्चन अपने एक्सरसाइज रूटीन को कभी नहीं छोड़ते. जी हां, भले ही कैसा ही मौसम क्यों न हो अमिताभ एक्सरसाइज के रूटीन को प्रभावित नहीं होने देते. खबरों के अनुसार अमिताभ रोजाना योगासन भी करते हैं.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
High-Protein Vegetarian Diet: हाई-प्रोटीन का स्रोत है यह शाकाहारी रेसिपी, पढ़ें सोया भुर्जी की विधि
Weight Loss: प्रोटीन से भरपूर ये देसी ब्रेकफास्ट रेसिपी घटाएगी मोटापा...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं