विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2019

How To Lose Belly Fat Fast: वेट लॉस के लिए ये हैं 6 सबसे फेमस डाइट प्‍लान, ट्राई करके देखें...

How To Lose Belly Fat Fast: संतुलित भोजन का सेवन करना और सही मात्रा में शारीरिक गतिविधि करते रहना वजन घटाने की कुंजी है.

How To Lose Belly Fat Fast: वेट लॉस के लिए ये हैं 6 सबसे फेमस डाइट प्‍लान, ट्राई करके देखें...
नई दिल्‍ली:

How To Lose Belly Fat Fast: संतुलित भोजन का सेवन करना और सही मात्रा में शारीरिक गतिविधि करते रहना वजन घटाने की कुंजी है. ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने और स्वस्थ जीवन का नेतृत्व करने के लिए, हमारे शरीर को पोषक तत्‍वों की आवश्‍यकता होती है. डाइट प्‍लान कई तरह के होते हैं जैसे- हाई प्रोटीन डाइट, लो कार्ब डाइट, इन्‍हें वजन कम करने के लिए विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है. आइए आपको बताते हैं टॉप 6 डाइट प्‍लान के बारे में. हार्डकोर शाकाहारी लोगों को कम वसा और हाई फाइबर वाला खाना वजन कम करने में मदद करता है. इस तरह की डाइट में हृदय रोगों और टाइप 2 डाइबिटीज का जोखिम भी काफी कम हो जाता है. इस आहार में पूरी तरह से मांस और डेयरी उत्पादों का सेवन वर्जित होता है.

Weight Loss: ये 3 लो कैलोरी जूस करेंगे वजन कम, घटेगा बैली फैट

vegandiet

Lose Belly Fat Fast: कुछ नियमों का पालन करते हुए व्‍यक्ति जो चाहे वह खा सकता है.


प्रोटीन बेस्‍ड डाइट में 100 खाद्य पदार्थ शामिल होते हैं जो चार चरणों में विभाजित होते हैं- अटैक, क्रूज़, कन्सालिडेशन और स्थिरीकरण. पहले चरण में प्रोटीन लेने से 2-3 किलो वजन आसानी से चला जाता है. दूसरे चरण में, अपने लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए 28 विशिष्ट सब्जियों का सेवन किया जाता है. स्थिरीकरण चरण में शुगर और स्‍टार्चयुक्‍त फूड्स को जोड़ा जाता है, जिसका उद्देश्‍य अतिरिक्‍त बढ़े वजन को कंट्रोल करना होता है. आखिरी चरण में कुछ नियमों का पालन करते हुए व्‍यक्ति जो चाहे वह खा सकता है.

 

dukandiet1

 Lose Belly Fat Fast: पहले चरण में दो हफ्तों तक 20 ग्राम कार्ब ली जाती है.

 

इस आहार योजना का फोकस आहार में कार्ब्‍स से छुटकारा पाना और प्रोटीन और वसा की खपत में वृद्धि करना होता है. इसी तरह डुकन आहार 4 भागों में विभाजित होती है. पहले चरण में दो हफ्तों तक 20 ग्राम कार्ब ली जाती है. बाकि अन्‍य चरणों में शरीर में हेल्‍दी कार्ब्‍स की पूर्ति की जाती है. लो-कार्ब डाइट होने के नाते यह पेट की वसा को कम करने में सहायक हो सकती है.
 

atkinsdoet

Lose Belly Fat Fast:  इस डाइट के एक तिहाई पार्ट में प्रोटीन को जरूर शामिल किया जाता है.


अपनी बॉडी में से एक्‍स्‍ट्रा वसा को हटाने के अलावा, यह आहार पुराने रोगों के जोखिम को भी कम कर सकता है और आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार भी लाता है. इस डाइट के एक तिहाई पार्ट में प्रोटीन को जरूर शामिल किया जाता है. बाकि बची दो-तिहाई डाइट में फल और सब्जियां शामिल होती हैं.
 

zonediet


इस डाइट में पूरे दिन एक सेट पैटर्न की डाइट तैयार की जाती है. इसका अर्थ है कि इसमें एक विशिष्ट अवधि में कैलोरी का उपभोग करना होता है और बाकि पूरे दिन आपको उपवास करना होता है. आप थोड़-थोड़े अंतराल पर फ्रूट्स और सब्जियां खा सकते हैं. इसके बाद रात में आपको पूर्ण डाइट लेने होती है.


 

fastingimage


यह आहार उन लोगों के लिए अद्भुत काम करता है जो अधिक वजन वाले या मेटाबोलिक संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हैं. इस डाइट में कम कार्ब वाला आहार जैसे मछली, अंडे, मक्खन, मांस और कम कार्ब वाली सब्जियां खाई जाती हैं.


और खबरों के लिए क्लिक करें.

 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com