नई दिल्ली:
टीवी सीरियल की क्वीन एकता कपूर के एक और टीवी सीरियल ने 1000 एपिसोड का आंकड़ा छू लिया है. टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' ने अपने 1000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं और हाल ही में शो की कास्ट और अन्य सदस्यों ने इसका अच्छा खासा जश्न मनाया. शो के 1000 एपिसोड पूरा होने पर सीरियल की पुरानी मीहीका यानी असल जिंदगी की मीहीका वार्मा भी अपने साथी कलाकारों से मिलने पहुंची.
पहली बार 3 दिसम्बर, 2013 को यह सीरियल स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था. इस शो ने अपने तीन साल पूरे कर लिए हैं. साथ ही शो का 1000वां एपिसोड भी पूरा हो गया है. इस मौके पर सीरियल की पूरी कास्ट नाचती-गाती और मस्ती भरे मूड में दिखाई दी. दिव्यांका त्रिपाठी और अनीता हसननंदानी समेत शो के बच्चों समेत बुजुर्गों ने भी खूब ठुमके लगाए. हाल ही में पूरी टीम ने शूटिंग के बाद पूरे ढ़ोल-नगाड़े के साथ शो के तीन साल पूरे होने की खुशी में जश्न मनाया.
पहली बार 3 दिसम्बर, 2013 को यह सीरियल स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था. इस शो ने अपने तीन साल पूरे कर लिए हैं. साथ ही शो का 1000वां एपिसोड भी पूरा हो गया है. इस मौके पर सीरियल की पूरी कास्ट नाचती-गाती और मस्ती भरे मूड में दिखाई दी. दिव्यांका त्रिपाठी और अनीता हसननंदानी समेत शो के बच्चों समेत बुजुर्गों ने भी खूब ठुमके लगाए. हाल ही में पूरी टीम ने शूटिंग के बाद पूरे ढ़ोल-नगाड़े के साथ शो के तीन साल पूरे होने की खुशी में जश्न मनाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Ye Hai Mohabbatein, Divyanka Tripathi, Karan Patel, Ekta Kapoor, 1000 Episode, ये है मोहब्बतें, दिव्यांका त्रिपाठी, करण पटेल, एकता कपूर