
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टी सुब्बारामी रेड्डी फाउंडेशन ने प्रख्यात फिल्म निर्माता दिवंगत यश चोपड़ा की स्मृति में एक अवार्ड की स्थापना की है।
कांग्रेस सांसद टी सुब्बारामी रेड्डी ने बताया कि इस अवार्ड के तहत 10 लाख रुपये नकद और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहला यश चोपड़ा स्मृति पुरस्कार 19 अक्टूबर को मुंबई में सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी अगुवाई में निर्णायक मंडल के सदस्यों ने लता मंगेशकर को ‘नेशनल यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड’ प्रदान करने का फैसला किया।
निर्णायक मंडल के सदस्यों में बॉलीवुड की हस्तियां हेमा मालिनी, अनिल कपूर और सिमी ग्रेवाल शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यश चोपड़ा, Yash Chopra, Yash Chopra Award, यश चोपड़ा की स्मृति में अवार्ड, लता मंगेशकर, Lata Mangeshkar