'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने कबूला है कि अगर तीन साल पहले उनसे फिल्म के लिए 'न्यूड' होने के लिए कहा जाता, तो वह ऐसा नहीं कर पाते। उनका कहना है कि 'पीके' की दमदार कहानी की वजह से ही उन्होंने ऐसा करने का फैसला किया।
अपनी नई फिल्म 'पीके' के एक पोस्टर में बिना कपड़ों के नजर आने पर आमिर को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।
आमिर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, अगर मुझसे दो या तीन साल पहले न्यूड होने के लिए कहा जाता तो, मैं उस प्रस्ताव को यह कहकर ठुकरा देता कि 'मुझसे यह नहीं होगा।
उन्होंने कहा, जाहिर-सी बात है कि हम सभी नग्न होना पसंद नहीं करेंगे। लेकिन मैंने जब यह कहानी सुनी तो मुझे यह इतनी स्वाभाविक लगी कि मुझे यह लगा ही नहीं कि न्यूड होना पर्दे पर भद्दा या बेतुका लगेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं