सलमान खान और संगीता बिजलानी... (फाइल फोटो)
मुंबई:
सलमान खान की सबसे पुरानी दोस्तों में से एक संगीता बिजलानी परदे पर वापसी कर सकती हैं, वह भी सलमान ख़ान के ही साथ। ख़बर है कि सलमान एक तेलुगू फिल्म 'क्षणाम (kshanam) के रीमेक में अभिनय करने वाले हैं और हो सकता है कि इस फिल्म में सलमान एक अहम किरदार संगीता बिजलानी से करवाएं।
तेलुगू फिल्म 'क्षणाम' का रीमेक होगी यह फिल्म
इसी साल फ़िल्म 'क्षणाम (kshanam) बड़ी हिट हुई है और इस फिल्म को हिन्दी में बनाने के लिए साजिद नाडियावाला ने जरूरी राइट खरीदे हैं। बताया जा रहा है कि सलमान ख़ान इस फ़िल्म में अहम भूमिका निभाएंगे।
दरअसल, फ़िल्म 'क्षणाम' की कहानी एक प्रवासी भारतीय की है, जो भारत किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए आता है और यहां उसके पास मदद के लिए एक पुरानी महबूबा का फ़ोन आता है। वह अपनी अगवा बेटी को ढूंढने के लिए मदद मांगती है।
पुरानी महबूबा का रोल निभाएंगी
इस प्रवासी भारतीय की भूमिका सलमान ख़ान और उनकी पुरानी महबूबा, जिससे रिश्ते टूट चुके हैं, का किरदार शायद संगीता निभा सकती हैं। अगर यह भूमिका संगीता के पास जाती है तो ये संगीता पर सूट भी करेगा क्योंकि संगीता उम्र के उस पड़ाव में हैं, जो किसी की पुरानी महबूबा के रोल में जमेगीं।
सलमान के परिवार के साथ अक्सर देखी जाती हैं
आपको बता दें कि अज़हरुद्दीन से अलग होने के बाद संगीता मुम्बई में हैं और उनकी कई बार फिल्मों में वापसी की कोशिशों की खबरें भी आती रहती हैं। सलमान खान से दोस्ती अब भी बरकार है और सलमान के किसी भी पारिवारिक कार्यक्रम में संगीता शामिल होती हैं। ऐसे में मौका भी है और दस्तूर भी, क्योंकि ऐसा रोल भी सामने आया है, जो संगीता को सूट कर सके।
सलमान खान को छोड़ अजहरुद्दीन से शादी की थी संगीता बिजलानी ने
कहा जाता है कि सलमान खान और संगीता बिजलानी की शादी की तारीख भी तय हो गई थी, लेकिन शादी से कुछ समय पहले ही संगीता ने सलमान से दूरी बनाना शुरू कर दिया। इसके पीछे सलमान का इमोशनल और पोजेसिव बिहेव को कारण बताया जाता है। कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि सोमी अली की वजह से संगीता और सलमान के बीच दूरियां पैदा हुईं। इसके बाद संगीता ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली। फिलहाल संगीता अजहरुद्दीन से भी रिश्ता तोड़ चुकी हैं और सिंगल हैं।
तेलुगू फिल्म 'क्षणाम' का रीमेक होगी यह फिल्म
इसी साल फ़िल्म 'क्षणाम (kshanam) बड़ी हिट हुई है और इस फिल्म को हिन्दी में बनाने के लिए साजिद नाडियावाला ने जरूरी राइट खरीदे हैं। बताया जा रहा है कि सलमान ख़ान इस फ़िल्म में अहम भूमिका निभाएंगे।
दरअसल, फ़िल्म 'क्षणाम' की कहानी एक प्रवासी भारतीय की है, जो भारत किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए आता है और यहां उसके पास मदद के लिए एक पुरानी महबूबा का फ़ोन आता है। वह अपनी अगवा बेटी को ढूंढने के लिए मदद मांगती है।
पुरानी महबूबा का रोल निभाएंगी
इस प्रवासी भारतीय की भूमिका सलमान ख़ान और उनकी पुरानी महबूबा, जिससे रिश्ते टूट चुके हैं, का किरदार शायद संगीता निभा सकती हैं। अगर यह भूमिका संगीता के पास जाती है तो ये संगीता पर सूट भी करेगा क्योंकि संगीता उम्र के उस पड़ाव में हैं, जो किसी की पुरानी महबूबा के रोल में जमेगीं।
सलमान के परिवार के साथ अक्सर देखी जाती हैं
आपको बता दें कि अज़हरुद्दीन से अलग होने के बाद संगीता मुम्बई में हैं और उनकी कई बार फिल्मों में वापसी की कोशिशों की खबरें भी आती रहती हैं। सलमान खान से दोस्ती अब भी बरकार है और सलमान के किसी भी पारिवारिक कार्यक्रम में संगीता शामिल होती हैं। ऐसे में मौका भी है और दस्तूर भी, क्योंकि ऐसा रोल भी सामने आया है, जो संगीता को सूट कर सके।
सलमान खान को छोड़ अजहरुद्दीन से शादी की थी संगीता बिजलानी ने
कहा जाता है कि सलमान खान और संगीता बिजलानी की शादी की तारीख भी तय हो गई थी, लेकिन शादी से कुछ समय पहले ही संगीता ने सलमान से दूरी बनाना शुरू कर दिया। इसके पीछे सलमान का इमोशनल और पोजेसिव बिहेव को कारण बताया जाता है। कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि सोमी अली की वजह से संगीता और सलमान के बीच दूरियां पैदा हुईं। इसके बाद संगीता ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली। फिलहाल संगीता अजहरुद्दीन से भी रिश्ता तोड़ चुकी हैं और सिंगल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं