विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2012

संग्राम से करूंगी शादी, पर अभी नहीं : पायल रोहतगी

संग्राम से करूंगी शादी, पर अभी नहीं : पायल रोहतगी
इंदौर: पहलवान से अभिनेता बने संग्राम सिंह के साथ इन दिनों प्यार की पींगें बढ़ा रहीं बिंदास अदाकारा पायल रोहतगी ने स्पष्ट किया कि उनका अपने प्रेमी के साथ बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने का इरादा नहीं है। पायल ने कहा, ‘हम दोनों अपनी जिंदगी साथ बिताने की योजना बना रहे हैं। लेकिन हमने अभी शादी की कोई तारीख तय नहीं की है। फिलहाल हमारा ध्यान अपने करियर पर लगा हुआ है।’

उन्होंने कहा, ‘जब सही वक्त आएगा, तो अपने आप हमारी शादी हो जाएगी।’ पायल ने बताया कि संग्राम से उनका रोमांस रियलिटी शो ‘सर्वाइवर इंडिया’ से शुरू हुआ था और वह अपने प्रेमी के साथ आगामी फिल्म ‘वेलेन्टाइन्स नाइट’ में भी नजर आएंगी।

पायल ने बताया, ‘फिल्म की शूटिंग के दौरान कैमरे के सामने संग्राम के साथ रूमानी दृश्यों में अभिनय करते हुए मुझे थोड़ा अजीब लगा और थोड़ी शर्म भी आई, क्योंकि सब जानते हैं कि मैं फिलहाल उनके साथ डेटिंग कर रही हूं।’ उधर, संग्राम भी पायल के साथ हड़बड़ी में सात फेरे लेने के मूड में नहीं हैं। कुश्ती के अखाड़े से ग्लैमर की दुनिया में आए हरियाणा के युवक ने कहा, ‘मैं शादी से पहले खुद को इस लायक बनाना चाहता हूं कि पायल की हर ख्वाहिश पूरी कर सकूं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Payal Rohatgi, Wedding Of Payal Rohatgi, Sangram Singh, पायल रोहतगी, पायल रोहतगी की शादी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com