विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2014

आखिर करिश्मा तन्ना से क्यों खफा हुए सलमान खान...?

आखिर करिश्मा तन्ना से क्यों खफा हुए सलमान खान...?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' में सेलिब्रिटी प्रतिभागी करिश्मा तन्ना द्वारा उनकी हंसी-ठिठोली को दिल पर लिए जाने से खफा हैं।

दरअसल शो के दौरान सलमान बिग बॉस प्रतिभागी प्रीतम सिंह को यह कहते हुए चिढ़ाते दिखे कि शायद वह इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि करिश्मा से बात करें या न करें। सलमान की यह बात करिश्मा ने दिल पर ले ली और रोना शुरू कर दिया।

प्रीतम द्वारा रोने की वजह पूछने पर करिश्मा ने कहा कि हर वक्त मजाक अच्छा नहीं होता।

एक सूत्र के अनुसार, सलमान ने करिश्मा को कहा कि 'बिग बॉस' मनोरंजन करने वाला शो है। अगर वह इसे पकाऊ बनाना चाहती हैं, तो सब चुपचाप बैठ जाते हैं और कुछ नहीं करते।

सलमान की सफाई सुनने पर करिश्मा ने उनसे कहा कि वह उनकी वजह से नहीं, बल्कि दिनभर से ही उदास थीं। उन्होंने यह भी कहा कि वह अभिभूत हो गई हैं और रोने पर शर्मिंदा हैं।

ऐसा लगता है कि सलमान को करिश्मा का यह बर्ताव पसंद नहीं आया, इसलिए वह स्टेज छोड़कर चले गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, करिश्मा तन्ना, बिग बॉस 8, करिश्मा से खफा सलमान, Salman Khan, Karishma Tanna, Big Boss 8
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com