'दिलवाले' के एक दृश्य में शाहरुख और काजोल
मुंबई:
जूही चावला और शाहरुख खान की जोड़ी को एक समय में बड़े पर्दे पर काफी सराहना मिली थी। कोलकाता की आईपीएल टीम में भी ये दोनों साथ हैं, लेकिन इन सबके बावजूद जूही चावला ने शाहरुख की नई फिल्म 'दिलवाले' देखना जरूरी नहीं समझा। वजह पूछे जाने पर जूही ने कहा, 'मैंने फिल्म के बारे में कुछ बहुत अच्छी बातें नहीं सुनी। इसलिए मैंने सोचा कि इसे ना ही देखा जाए। अगर मैं नहीं भी देखती हूं तो यह कोई बड़ी बात तो नहीं है।’’
वैसे शाहरुख़ के साथ 'यस बॉस', 'राजू बन गया जेंटलमेन', 'डर' जैसी यादगार फिल्में देने वाली जूही का कहना है कि वह एक बार फिर किंग खान के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। आखिरी बार 2005 में आई फिल्म ‘पहेली’ में ये दोनों एक साथ नजर आए थे। वहीं ‘दिलवाले’ के जरिये शाहरुख और काजोल करीब 5 साल बाद साथ नज़र आए हैं। यह पूछे जाने पर कि शाहरुख के साथ जूही फिर किस फिल्म में नज़र आएंगी, जवाब मिला - 'अगली बार जब आप शाहरुख से मिलें तो उन्हीं से आप यह सवाल पूछ लें। अगर मेरा बस चले तो मैं इसी साल उनके साथ काम करूंगी। मुझे उनके साथ फिर से काम करना अच्छा लगेगा।'
जूही ने आमिर खान के साथ काम करने की भी इच्छा जताई, जिनके साथ उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'क़यामत से क़यामत तक' की थी। उन्होंने कहा आमिर और शाहरुख़ मेरे पसंदीदा को-स्टार हैं। मैंने अपने करियर में उनके साथ तरक्की की है। मैं आमिर के साथ काम करना चाहूंगी।' इन सबके बीच जूही अपने एक और मित्र सलमान ख़ान का ज़िक्र करना नहीं भूलीं, जिन्होंने 'दीवाना मस्ताना' में एक छोटे से सीन के अलावा कभी भी स्क्रीन शेयर नहीं किया है। जूही ने कहा कि उन्हें सलमान के साथ काम करने में मज़ा आएगा। जूही अपनी नई फिल्म 'चॉक एंड डस्टर' में शबाना आज़मी और दिव्या दत्ता के साथ दिखाई देंगी। फिल्म 15 जनवरी को रिलीज होगी।
वैसे शाहरुख़ के साथ 'यस बॉस', 'राजू बन गया जेंटलमेन', 'डर' जैसी यादगार फिल्में देने वाली जूही का कहना है कि वह एक बार फिर किंग खान के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। आखिरी बार 2005 में आई फिल्म ‘पहेली’ में ये दोनों एक साथ नजर आए थे। वहीं ‘दिलवाले’ के जरिये शाहरुख और काजोल करीब 5 साल बाद साथ नज़र आए हैं। यह पूछे जाने पर कि शाहरुख के साथ जूही फिर किस फिल्म में नज़र आएंगी, जवाब मिला - 'अगली बार जब आप शाहरुख से मिलें तो उन्हीं से आप यह सवाल पूछ लें। अगर मेरा बस चले तो मैं इसी साल उनके साथ काम करूंगी। मुझे उनके साथ फिर से काम करना अच्छा लगेगा।'
जूही ने आमिर खान के साथ काम करने की भी इच्छा जताई, जिनके साथ उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'क़यामत से क़यामत तक' की थी। उन्होंने कहा आमिर और शाहरुख़ मेरे पसंदीदा को-स्टार हैं। मैंने अपने करियर में उनके साथ तरक्की की है। मैं आमिर के साथ काम करना चाहूंगी।' इन सबके बीच जूही अपने एक और मित्र सलमान ख़ान का ज़िक्र करना नहीं भूलीं, जिन्होंने 'दीवाना मस्ताना' में एक छोटे से सीन के अलावा कभी भी स्क्रीन शेयर नहीं किया है। जूही ने कहा कि उन्हें सलमान के साथ काम करने में मज़ा आएगा। जूही अपनी नई फिल्म 'चॉक एंड डस्टर' में शबाना आज़मी और दिव्या दत्ता के साथ दिखाई देंगी। फिल्म 15 जनवरी को रिलीज होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं