विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2016

फिल्म में साथ काम करने को क्यों बेताब हैं जैकलीन और सूरज? देखें 'जीएफ बीएफ' का वीडियो...

फिल्म में साथ काम करने को क्यों बेताब हैं जैकलीन और सूरज? देखें 'जीएफ बीएफ' का वीडियो...
जैकलीन फर्नांडीज और सूरज पंचोली (फाइल फोटो)
मुंबई: हाल ही में एक संगीत वीडियो में नजर आए जैकलीन फर्नांडीज और सूरज पंचोली एक-दूसरे के साथ फिल्म में काम करने को बेताब हैं। एक साथ फिल्म करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर जैकलीन ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमें फिल्म मिलेगी। हमने साथ काम कर अच्छा समय बिताया। यह यह अद्भुत था, हमने साथ में अभ्यास किया इसके लिए हम रेमो के स्टूडियो जाते थे। हमने साथ में बहुत मेहनत की है।



संगीतकार गुरिंदर सीगल ने 'जीएफ बीएफ' गीत को अपनी आवाज दी है। जैकलीन ने भी इस गीत के साथ गायिकी के क्षेत्र में भी कदम रखा है। रेमो डिसूजा द्वारा निर्मित गीत में सूरज अपने डांस के जरिए जैकलीन को लुभाते हुए नजर आएंगे।

जैकलीन ने कहा कि यह जरूरी है कि जिन लोगों के साथ आप काम कर रहे हैं वो अच्छे हों। ऐसे लोगों के साथ अच्छा समय बिताया जा सकता है। विशेषतौर पर संगीत वीडियो के लिए अच्छे वातावरण की जरूरत होती है। वहीं सूरज ने कहा कि जैकलीन मजेदार तरीके से काम करती हैं। वह कभी महसूस नहीं होने देतीं कि वह मेरी सीनियर हैं। मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं। उम्मीद है जल्द ही मुझे यह मौका मिलेगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म, जैकलीन फर्नांडीज, सूरज पंचोली, जीएफ बीएफ, Film, Jacqueline Fernandez, Suraj Pancholi, GF BF
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com