विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2014

अनुष्का ने ऑडिशन दिया '3 इडियट्स' का और सिलेक्शन हुआ 'पीके' में

अनुष्का ने ऑडिशन दिया '3 इडियट्स' का और सिलेक्शन हुआ 'पीके' में
'पीके' का दृश्य
मुंबई:

कहते हैं कि वक्त से पहले और तकदीर से ज्यादा कुछ नहीं मिलता और यह सही भी है। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म में काम करने की ख्वाहिश हर किसी की होती है, पर मौका कब, किसे और किस फिल्म में मिलेगा कोई नहीं जानता।

अब अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को ही लीजिए। अनुष्का ने राजू हिरानी की फिल्म 'पीके' में काम किया है और इन्हें ये रोल भी इत्तेफाक से मिल गया।

हिरानी की नजर इनकी फिल्म 'बैंड बाजा और बारात' पर पड़ी और वहीं राजू को लगा कि 'पीके' के रोल में अनुष्का फिट बैठेंगी, हालांकि राजू ने अनुष्का की पहले कोई और फिल्म नहीं देखी थी।

इन सबसे ज़्यादा दिलचस्प बात यह है कि अनुष्का शर्मा ने राजू हिरानी की फिल्म '3 इडियट्स' के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन सिलेक्शन नहीं हुआ। अनुष्का ने बताया कि उस वक्त मैं मॉडलिंग कर रही थी और ऑडिशन दिया करती थी। हमें मालूम भी नहीं होता था कि हम किसके लिए ऑडिशन दे रहे हैं। बस कोऑर्डिनेटर के फोन पर हम चले जाते थे। 'पीके' की शूटिंग के समय एक सह-निर्देशक ने ऑडिशन की टेप दिखाई तो मालूम पड़ा कि मैंने '3 इडियट्स' के लिए ऑडिशन दिया था। अनुष्का ने यह भी कहा कि देर आए पर दुरुस्त आए। राजू सर के साथ काम करना सपना पूरा होने जैसा है।

इस विषय पर बात करते हुए राजू हिरानी ने हंसते हुए कहा कि मुझे भी 'पीके' की शूटिंग के दौरान ही पता चला जब मेरे एक असिस्टेंट ने वह टेप दिखाई। दरअसल, मैं नई कास्ट के साथ '3 इडियट्स' बनाना चाहता था, जिसके लिए बहुत सारे ऑडिशन हुए उन्हीं में से एक अनुष्का थी। मगर बाद में आमिर खान फिल्म से जुड़ गए और नई कास्ट के साथ फिल्म बनाने का इरादा बदल दिया और अनुष्का का किरदार करीना कपूर के पास गया।

अब अनुष्का खुश हैं कि '3 इडियट्स' न सही राजू हिरानी की फिल्म 'पीके' की वह हीरोइन हैं। तभी तो किसी ने कहा है कि तक़दीर बनाने वाले तूने कुछ कमी न की, कब किसको क्या मिला, यह मुकद्दर की बात है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुष्का शर्मा, पीके, 3 इडियट्स, राजकुमार हिरानी, Anushka Sharma, PK, Three Idiots, Rajkumar Hirani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com