विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2015

जब अमिताभ बच्चन का पीछा किया एक सच के शेर ने...

जब अमिताभ बच्चन का पीछा किया एक सच के शेर ने...
तस्वीर सौजन्य : SrBachchan@twitter
मुंबई: बॉलीवुड के लिए कहा जाता है कि यहां कोई भी खुद को किसी शेर से कम नहीं समझता लेकिन सच तो यह है कि जब असली शेर सामने आता है तो उसे देखकर सबका गला सूख जाता है।

खैर ऐसे ही एक असली शेर ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का पीछा किया और वो भी पूरे 4 किलोमीटर तक, बिग बी ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा। ट्वीट में लिखा गया है 'बड़ी बिल्ली के साथ, वो भी शहर के बीचों बीच..'
 
दरअसल यह तस्वीर मुंबई के संजय गांधी टाइगर रिज़र्व की है जिसके बारे में बच्चन ने फेसबुक पर लिखा 'एक बड़ी बिल्ली के साथ, वो भी शहर के बीचों बीच। amitavआप सोच भी नहीं सकते मुंबई महानगरी के बीच में कितना घना जंगल है। इस टाइगर ने हमारा 4 किमो तक पीछा किया, ये सामान्य बात नहीं है। ये SNGP रिज़र्व का फोटो है जो फिल्म सिटी के अंदर है, जहां हम अक्सर काम करते हैं। कमाल है।'
 

फिल्म सिटी के बीचोंबीच जंगल

बिग बी इस रिज़र्व में महाराष्ट्र सरकार के शेर संरक्षण अभियान के आधिकारिक लॉन्च पर पहुंचे हुए थे जिसके वह ब्रांड एम्बैसेडर भी हैं।

बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि 'यह जंगल फिल्म सिटी के बीचों बीच है और कई बार शेर हमारे सेट्स पर घूमते फिरते आ भी जाते थे जिन्हें वापिस जंगल में छोड़ दिया जाता था। इस शहर में 45 साल हो गए हैं लेकिन इस प्राकृतिक खूबसूरती  का आज तक नहीं आनंद नहीं उठा पाया था। यही जीवन है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, फिल्म सिटी, शेर संरक्षण अभियान, Amitabh Bachchan, Film City, Tiger Preservation Campaign
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com