![PICS: अपनी पत्नी मीरा को खुश रखने के लिए क्या कर रहे हैं शाहिद PICS: अपनी पत्नी मीरा को खुश रखने के लिए क्या कर रहे हैं शाहिद](https://i.ndtvimg.com/i/2016-04/shahid-mira_640x480_81461906263.jpg?downsize=773:435)
अपनी पत्नी मीरा के शाहिद कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा को खुश रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इसलिए उन्होंने मीरा के साथ ड्राइव पर जाने के लिए कुछ वक्त की छुट्टी ली है। शाहिद ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर मीरा के साथ कार में ली गई सेल्फी साझा की।
तस्वीर के शीर्षक में उन्होंने लिखा, 'मिसेज कपूर के साथ ड्राइव टाइम' अगामी फिल्म 'उड़ता पंजाब' में ड्रग-एडिक्ट रॉकस्टार की भूमिका निभा रहे शाहिद ने बताया कि वह पिता बनने वाले हैं।
![]()
पिछले साल दिल्ली में शाहिद और मीरा शादी के बंधन में बंधे थे। खबर थी कि मीरा बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। शाहिद के प्रवक्ता ने इसका खंडन करते हुए कहा कि मीरा केवल सितंबर में 'एके वर्सेज एसके' में अतिथि भूमिका निभाती नजर आएंगी।
गौरतलब है कि शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत कुछ दिनों पहले एक फैशन इवेंट में नजर आई थीं, जिसमें वह पहले से कुछ अलग नजर आ रही थीं, साथ ही उनका पहनावा भी बिल्कुल अलग था। तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह गर्भवती हैं। उसके बाद शाहिद ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि हां, वह पिता बनने वाले हैं।
तस्वीर के शीर्षक में उन्होंने लिखा, 'मिसेज कपूर के साथ ड्राइव टाइम' अगामी फिल्म 'उड़ता पंजाब' में ड्रग-एडिक्ट रॉकस्टार की भूमिका निभा रहे शाहिद ने बताया कि वह पिता बनने वाले हैं।
![](https://i.ndtvimg.com/i/2016-04/shahid_650x400_71461992487.jpg)
पिछले साल दिल्ली में शाहिद और मीरा शादी के बंधन में बंधे थे। खबर थी कि मीरा बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। शाहिद के प्रवक्ता ने इसका खंडन करते हुए कहा कि मीरा केवल सितंबर में 'एके वर्सेज एसके' में अतिथि भूमिका निभाती नजर आएंगी।
गौरतलब है कि शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत कुछ दिनों पहले एक फैशन इवेंट में नजर आई थीं, जिसमें वह पहले से कुछ अलग नजर आ रही थीं, साथ ही उनका पहनावा भी बिल्कुल अलग था। तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह गर्भवती हैं। उसके बाद शाहिद ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि हां, वह पिता बनने वाले हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं