
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
खबरों के अनुसार रणबीर कपूर या सिद्धार्थ रॉय कपूर हो सकते हैं होस्ट
रणबीर ने ऐसी खबरों को ठहराया कोरी अफवाह
8 में से 7 सीजन कर चुके हैं अमिताभ बच्चन होस्ट
सन 2000 में शुरू हुआ यह टीवी शो अमिताभ बच्चन के बेहद अनोखे अंदाज और उनकी होस्टिंग के चलते यह शो सुपरहिट साबित हुआ था. अमिताभ बच्चन अभी तक इस शो के 8 में से 7 सीजन होस्ट कर चुके हैं, जबकि सीजन 3 में शाहरुख खान ने यह होस्ट किया था.
पिछले महीने फेसबुक पर अपने फैन्स से की जा रही एक चैट में अमिताभ ने यह खुलासा किया था कि इस टीवी शो का नया सीजन 2017 में आने वाला है जिसमें वह होस्ट के तौर पर दिखाई देंगे. इस शो का आखिरी सीजन साल 2014 में आया था. यह शो एक ब्रिटिश टीवी शो 'हू वॉन्ट्स टू बी ए मिलेनियर' का हिंदी स्वरूप है. इस शो के पहले करोड़पति के रूप में हर्षवर्धन नवाथे रहे थे जो साल 2000 में करोड़पति बने थे.
अमिताभ बच्चन अपने बेहद व्यस्त शेड्यूल के बाद भी इस शो की होस्टिंग करते रहे हैं. पिछले साल अमिताभ 'पिंक', 'वजीर' और 'तीन' जैसी तीन अलग फिल्मों में नजर आए. इस साल वह 'सरकार 3' की शूटिंग कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kaun Banega Crorepati, KBC, Amitabh Bachchan, Ranbeer Kapoor, कौन बनेगा करोड़पति, रणबीर सिंह, अमिताभ बच्चन