विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2017

Video: इस स्क्र‍िप्ट से परेशान हैं शाहरुख खान, क्लाइंट को नहीं कर पा रहे न...

शायद शाहरुख को इस बात की उम्मीद है कि वह शख्स उन्हें सपोर्ट करेगा, लेकिन वह शाहरुख से ये कहकर चला जाता है कि 'क्लाइंट को बोलो'. शाहरुख बेचारे से कुछ भी न कर पाने की स्थ‍िति में फंस गए हैं...

Video: इस स्क्र‍िप्ट से परेशान हैं शाहरुख खान, क्लाइंट को नहीं कर पा रहे न...
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक सेट पर बैठे हैं और परेशान हैं. परेशान वो उस स्क्रि‍प्ट को लेकर हैं, जो उनके हाथ में पकड़ाई गई है. वे अपने सामने खड़े शख्स को कहते हैं - 'कोच बन गया, रोबोट बन गया, यहां तक कि खुद का अपना फैन बन गया, लेकिन ये, ये तो बहुत ज्यादा है...' शायद शाहरुख को इस बात की उम्मीद है कि वह शख्स उन्हें सपोर्ट करेगा, लेकिन वह शाहरुख से ये कहकर चला जाता है कि 'क्लाइंट को बोलो'. शाहरुख बेचारे से कुछ भी न कर पाने की स्थ‍िति में फंस गए हैं...
 

बॉलीवुड में बादशाह का मुकाम हासिल कर चुके शाहरुख आखि‍र इतना बेबस क्यों महसूस कर रहे हैं. दरअसल यह वीडियो फूड एप फूड पांडा के लिए शूट किया गया है. वीडियो के एंड में लिखा है कमिंग सून... यानी अभी कुछ और इंट्रस्ट‍िंग आना बाकी है. तो इंतजार करें...



दरअसल ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलीवर करने वाली कंपनी फूडपांडा ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को अपना ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस हफ्ते कंपनी एक नया टीवी विज्ञापन जारी करेगी जिसमें शाहरुख खान मौजूद होंगे. हालांकि कंपनी ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कोछार ने कहा कि हमारा मानना है कि खान और फूडपांडा के बीच यह साझेदारी हमें भारत में लोगों की खाने की आदत बदलने के हमारे लक्ष्य को आगे ले जाने में मदद करेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com