विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2016

राजेश खन्ना पर नसीरुद्दीन शाह की टिप्पणी का मामला खत्म हो गया : अक्षय कुमार

राजेश खन्ना पर नसीरुद्दीन शाह की टिप्पणी का मामला खत्म हो गया : अक्षय कुमार
मुंबई: हिन्दी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि नसीरूद्दीन शाह ने उनके दिवंगत ससुर राजेश खन्ना के बारे में क्या कहा इस पर वह टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने पहले ही माफी मांग ली है.

खन्ना पर शाह की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर अक्षय ने एक साक्षात्कार में बताया, ‘‘यह मामला समाप्त हो गया है. अब सब कुछ समाप्त हो गया है, उन्होंने माफी मांग ली है. इससे आगे बढ़ते हैं.’’ उन्होंने बताया, ‘‘उन्होंने माफी मांग ली है और यह समाप्त हो गया है. इसमें ऐसा कुछ नहीं है कि जिसमें आप मुझसे कुछ कहलवाना चाहते हों जिससे आप (मीडिया) कुछ लिख सकें.’’

नसीरुद्दीन ने खन्ना को एक ‘कमजोर अभिनेता’ करार दिया था जिन्होंने 70 के दशक में सामान्य फिल्में दीं. हालांकि अक्षय ने कहा कि अभी मामले को तूल नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म जगत को एक साथ चलने दो... जब कोई माफी मांगता है तब आपको बड़प्पन दिखाते हुये मामले को खत्म करना चाहिए.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अक्षय कुमार, नसीरुद्दीन शाह, राजेश खन्‍ना, ट्विंकल खन्‍ना, बॉलीवुड, Akshay Kumar, Naseeruddin Shah, Rajesh Khanna, Twinkle Khanna, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com