शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म 'डियर जिंदगी' इस शुक्रवार को रिलीज होगी.
नई दिल्ली:
अपनी आगामी फिल्म 'डियर जिंदगी' में शाहरुख खान आलिया भट्ट के लाइफ कोच जहांगीर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म के टीजर में वह आलिया को प्यार, जिंदगी और ब्रेकअप को लेकर एडवाइज देते नजर आ रहे हैं. तो जब एनडीटीवी ने आलिया और शाहरुख से दिल्ली में मुलाकात की तो हमने जानने की कोशिश की कि शाहरुख अपने एक्पीरियंस से कुछ फिल्मी किरदारों को क्या नसीहत देना चाहेंगे. इसके लिए हमने उनकी फिल्म 'कभी हां कभी न' के किरदार सुनील, फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में रणबीर कपूर के किरदार और फिल्म 'कपूर एंड संस' में आलिया भट्ट के किरदार को चुना.
'कभी हां कभी न' में गोवा में रहने वाला सुनील आना से प्यार करता है पर आना क्रिस से प्यार करती है. सुनील बहुत कोशिश करता है कि आना और क्रिस की शादी न हो लेकिन अंततः दोनों की शादी हो जाती है. हमने पूछा, 'डियर शाहरुख खान, आप आज के समय में सुनील को क्या नसीहत देंगे.'
शाहरुख ने कहा, 'कुछ भी नहीं, वह एक खूबसूरत किरदार था. मैं उससे एडवाइस लेना चाहूंगा कि प्यार नहीं मिलने के बावजूद उसने अपने आप को संभाला. वह लड़की से कहता है, 'मैं तुमसे बहुत बहुत बहुत प्यार करता हूं. मैं तुम्हे खुश रखूंगा, मैं दिखने में अच्छा नहीं हूं, मेरे पास पैसे भी नहीं हैं पर मैं तुमसे बहुत प्यार करूंगा.' आप सुनील जैसे इंसान को कुछ सिखा ही नहीं सकते.'
इसके बाद हमने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में रणबीर कपूर के किरदार अयान पर बात की जो अनुष्का शर्मा से प्यार करता है पर अनुष्का उससे प्यार नहीं करती. वहीं ऐश्वर्या राय के साथ भी अयान एक कॉम्प्लेक्स रिलेशनशिप में होता है. फिल्म में शाहरुख खान स्पेशल अपीयरेंस में हैं. हमने शाहरुख खान से पूछा, 'डियर शाहरुख खान, आप रणबीर कपूर को क्या एडवाइज़ देंगे?'
इस पर शाहरुख ने कहा, "शायद मैंने फिल्म में उन्हें एडवाइज दे दी है. 'एक तरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है. जिसे तुम प्यार करते हो उसकी ही जरूरत नहीं होती.' प्यार करके बिखरना कभी प्यार नहीं करने से बेहतर है.' उन्होंने बताया कि 'डियर जिंदगी' और 'ऐ दिल है मुश्किल' में बिज़ी होने की वजह से वह अब तक फिल्म नहीं देख पाए हैं.
आखिर में हमने 'कपूर एंड संस' में आलिया भट्ट के किरदार को नसीहत देने के बारे में पूछा तो शाहरुख ने कहा, 'मैंने अब तक कपूर वाली कोई फिल्म नहीं देखी यार'
यहां देखें वीडियो:
गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी 'डियर जिंदगी' इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है. फिल्म में कुणाल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, अंगद बेदीस ईरा दुबे और अली जफर भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं.
'कभी हां कभी न' में गोवा में रहने वाला सुनील आना से प्यार करता है पर आना क्रिस से प्यार करती है. सुनील बहुत कोशिश करता है कि आना और क्रिस की शादी न हो लेकिन अंततः दोनों की शादी हो जाती है. हमने पूछा, 'डियर शाहरुख खान, आप आज के समय में सुनील को क्या नसीहत देंगे.'
शाहरुख ने कहा, 'कुछ भी नहीं, वह एक खूबसूरत किरदार था. मैं उससे एडवाइस लेना चाहूंगा कि प्यार नहीं मिलने के बावजूद उसने अपने आप को संभाला. वह लड़की से कहता है, 'मैं तुमसे बहुत बहुत बहुत प्यार करता हूं. मैं तुम्हे खुश रखूंगा, मैं दिखने में अच्छा नहीं हूं, मेरे पास पैसे भी नहीं हैं पर मैं तुमसे बहुत प्यार करूंगा.' आप सुनील जैसे इंसान को कुछ सिखा ही नहीं सकते.'
इसके बाद हमने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में रणबीर कपूर के किरदार अयान पर बात की जो अनुष्का शर्मा से प्यार करता है पर अनुष्का उससे प्यार नहीं करती. वहीं ऐश्वर्या राय के साथ भी अयान एक कॉम्प्लेक्स रिलेशनशिप में होता है. फिल्म में शाहरुख खान स्पेशल अपीयरेंस में हैं. हमने शाहरुख खान से पूछा, 'डियर शाहरुख खान, आप रणबीर कपूर को क्या एडवाइज़ देंगे?'
इस पर शाहरुख ने कहा, "शायद मैंने फिल्म में उन्हें एडवाइज दे दी है. 'एक तरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है. जिसे तुम प्यार करते हो उसकी ही जरूरत नहीं होती.' प्यार करके बिखरना कभी प्यार नहीं करने से बेहतर है.' उन्होंने बताया कि 'डियर जिंदगी' और 'ऐ दिल है मुश्किल' में बिज़ी होने की वजह से वह अब तक फिल्म नहीं देख पाए हैं.
आखिर में हमने 'कपूर एंड संस' में आलिया भट्ट के किरदार को नसीहत देने के बारे में पूछा तो शाहरुख ने कहा, 'मैंने अब तक कपूर वाली कोई फिल्म नहीं देखी यार'
यहां देखें वीडियो:
गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी 'डियर जिंदगी' इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है. फिल्म में कुणाल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, अंगद बेदीस ईरा दुबे और अली जफर भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहरुख खान, डियर जिंदगी, आलिया भट्ट, शाहरुख आलिया, Shah Rukh Khan, Dear Zindagi, Alia Bhatt, Shah Rukh Alia