बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि 'आशिकी-2' फिल्म की शूटिंग के उनके और अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के बीच एक खास रिश्ता बन गया। वह कहती हैं कि वे आगे भी 'अच्छे दोस्त' बने रहेंगे।
'आशिकी-2' (2013) की शूटिंग के दौरान श्रद्धा और आदित्य एक-दूसरे के करीब आए। हालांकि, उन्होंने इस रिश्ते में रोमांस की बात नकार दी और हमेशा यही कहते आए हैं कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
आदित्य के साथ अपने रिश्ते के बारे में पूछे जाने पर श्रद्धा ने कहा, मैंने हमेशा यह कहा है और एक बार फिर कह रही हूं कि हम हमेशा से अच्छे दोस्त रहे हैं। हम आगे भी अच्छे दोस्त रहेंगे।
उन्होंने कहा, हमें 'आशिकी 2' के दौरान एक खास तजुर्बा मिला। सिर्फ हम दोनों को ही नहीं, बल्कि मोहित सूरी (निर्देशक) को भी विशेष तजुर्बा मिला और वह हमेशा हमारे साथ रहेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं