
मुंबई:
निर्माता वाशु भगनानी की आने वाली फ़िल्म 'वेलकम टू कराची' की रिलीज़ डेट अब एक हफ़्ते आगे खिसक गई है। रिलीज़ आगे बढ़ाने की वजह कंगना की फ़िल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' बताई जा रही है।
दरअसल दोनों फ़िल्मों को साथ रिलीज़ होना था पर फ़िल्मों की कमाई पर असर ना पड़े इसलिए 'वेलकम टू कराची' के निर्माता वाशु भगनानी ने ये तय किया कि 'वेलकम टू कराची' की रिलीज़ को एक हफ़्ते के लिए टाल दिया जाए। तो अब 'वेलकम टू कराची' 28 मई को रिलीज़ होगी और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स 22 मई को।
'तनु वेड्स मनु रिर्ट्न्स' 2011 में आई 'तनु वेड्स मनु' की सीक्वेल है जिसमें कंगना दोहरी भूमिका में हैं। 'तनु वेड्स मनु' की अच्छी कामयाबी के कारण ही फ़िल्म का सीक्वल बनाया गया। आनंद एल राय की 'तनु वेड्स मनु रिर्ट्न्स' ठीक वहीं से शुरू होती है जहां 'तनु वेड्स मनु' ख़त्म हुई थी।
'वेलकम टू कराची' में जैकी भगनानी और अरशद वारसी हैं। फ़िल्म की कहानी दो भारतीयों की है जो ग़लती से कराची पुहंच जाते हैं।
दरअसल दोनों फ़िल्मों को साथ रिलीज़ होना था पर फ़िल्मों की कमाई पर असर ना पड़े इसलिए 'वेलकम टू कराची' के निर्माता वाशु भगनानी ने ये तय किया कि 'वेलकम टू कराची' की रिलीज़ को एक हफ़्ते के लिए टाल दिया जाए। तो अब 'वेलकम टू कराची' 28 मई को रिलीज़ होगी और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स 22 मई को।
'तनु वेड्स मनु रिर्ट्न्स' 2011 में आई 'तनु वेड्स मनु' की सीक्वेल है जिसमें कंगना दोहरी भूमिका में हैं। 'तनु वेड्स मनु' की अच्छी कामयाबी के कारण ही फ़िल्म का सीक्वल बनाया गया। आनंद एल राय की 'तनु वेड्स मनु रिर्ट्न्स' ठीक वहीं से शुरू होती है जहां 'तनु वेड्स मनु' ख़त्म हुई थी।
'वेलकम टू कराची' में जैकी भगनानी और अरशद वारसी हैं। फ़िल्म की कहानी दो भारतीयों की है जो ग़लती से कराची पुहंच जाते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वेलकम टू कराची, रिलीज डेट, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, जैकी भग्नानी, अरसद वारसी, Welcome 2 Karachi, Tanu Weds Manu Returns, Jackky Bhagnani, Arshad Warsi