न्यूयॉर्क में ग्लोबल सिटीज़न फेस्टिवल का आयोजन किया गया.
न्यूयॉर्क:
हॉलीवुड के दिग्गज सितारों के साथ काम कर रही प्रियंका चोपड़ा न्यूयॉर्क में काम के साथ-साथ खूब एंजॉय भी कर रही हैं. उन्होंने ग्लोबल सिटीज़न फेस्टिवल के दौरान अभिनेता ह्यूज जैकमैन और उनकी पत्नी डेबोरा-ली फर्नेस के साथ बैकस्टेज पर जमकर मस्ती की.
इसका एक वीडियो प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में वह ह्यूज और डेबोरा ली के साथ नजर आ रही हैं.
ह्यूज ने भी एक ट्वीट के जरिए ग्लोबल सिटीज़न फेस्टिवल को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया. उन्होंने ग्लोबल सिटीज़न की पूरी टीम को बधाई दी.
इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'आपके साथ डांस करके बहुत मज़ा आया प्रियंका चोपड़ा.'
कार्यक्रम न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में आयोजित किया गया था. जिसमें रिहाना, कैंड्रिक लामार और मेजर लेजर एंड मेटालिका बैंड ने प्रस्तुति दी. कोल्ड प्ले के गायक क्रिस मार्टिन, पर्ल जैम के गायक एडी वेडर, डीजे अशर और गायक एली गोल्डिंग विशेष अतिथियों के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए.
क्रिस और प्रियंका ने एक साथ मंच साझा किया और कोल्डप्ले के भारत में पहले कॉन्सर्ट और नवंबर में ग्लोबल सिटीज़न फेस्टिवल के भारत में पहले कार्यक्रम के बारे में बताया. इस दौरान सांसद पूनम महाजन भी स्टेज पर मौजूद रहीं.
इसका एक वीडियो प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में वह ह्यूज और डेबोरा ली के साथ नजर आ रही हैं.
ह्यूज ने भी एक ट्वीट के जरिए ग्लोबल सिटीज़न फेस्टिवल को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया. उन्होंने ग्लोबल सिटीज़न की पूरी टीम को बधाई दी.
Always an awesome festival! 5 years and counting. @Hughcevans and the ENTIRE TEAM @GlblCtzn thank you. You are the best! pic.twitter.com/SCwpatXnJ9
— Hugh Jackman (@RealHughJackman) September 25, 2016
इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'आपके साथ डांस करके बहुत मज़ा आया प्रियंका चोपड़ा.'
Loved dancing with you @priyankachopra ! https://t.co/6foVOlEcGt
— Hugh Jackman (@RealHughJackman) September 25, 2016
कार्यक्रम न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में आयोजित किया गया था. जिसमें रिहाना, कैंड्रिक लामार और मेजर लेजर एंड मेटालिका बैंड ने प्रस्तुति दी. कोल्ड प्ले के गायक क्रिस मार्टिन, पर्ल जैम के गायक एडी वेडर, डीजे अशर और गायक एली गोल्डिंग विशेष अतिथियों के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए.
क्रिस और प्रियंका ने एक साथ मंच साझा किया और कोल्डप्ले के भारत में पहले कॉन्सर्ट और नवंबर में ग्लोबल सिटीज़न फेस्टिवल के भारत में पहले कार्यक्रम के बारे में बताया. इस दौरान सांसद पूनम महाजन भी स्टेज पर मौजूद रहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रियंका चोपड़ा, ग्लोबल सिटीज़न फेस्टिवल, ह्यूज जैकमैन, Priyanka Chopra, Global Citizen Festival, Hugh Jackman