फाइल फोटो : पुलकित सम्राट और रितेश देशमुख
नई दिल्ली:
अभिनेता पुलकित सम्राट सह अभिनेता रितेश देशमुख के साथ शुरू में 'बैंगिस्तान' फिल्म में काम करने को लेकर सशंकित थे।
एक्सेल इंटरटेनमेंट की आने वाली फिल्म में पहली बार दोनों अभिनेता एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म के प्रोमो में पर्दे पर दोनों अभिनेताओं की जोड़ी को दर्शक सराह रहे हैं।
पुलकित ने बताया, 'रितेश बहुत मजकिया हैं। उनमें हास्य की बहुत अद्भुत समझ है, लेकिन मैं उनके साथ काम करने को लेकर डरा हुआ था। वह मुझसे काफी वरिष्ठ हैं। ऐसे में मुझे लगता था कि वह मेरे साथ किस तरह पेश आएंगे। मैं उनके साथ काम कैसे कर पाउंगा।'
'फुकरे' के अभिनेता को उस समय सुखद आश्चर्य का सामना करना पड़ा जब रितेश (36) ने संबंध को सहज बनाने का प्रयास किया।
पुलकित ने बताया, 'मैं चकित रह गया, उन्होंने पहले मुझे 'हैलो' कहा। उन्होंने संबंध को सहज बनाया। हमने खूब मस्ती की, जिसका नतीजा आखिरकार पर्दे पर भी नजर आया।'
'बैंगिस्तान' से करण अंशुमान अपनी निर्देशकीय पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। फिल्म में पुलकित और रितेश ने दो आतंकवादियों का किरदार निभाया है, जो विश्व को बदलने के मिशन पर निकले हैं। 'बैंगिस्तान' में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस भी नजर आएंगी और फिल्म सात अगस्त को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है।
एक्सेल इंटरटेनमेंट की आने वाली फिल्म में पहली बार दोनों अभिनेता एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म के प्रोमो में पर्दे पर दोनों अभिनेताओं की जोड़ी को दर्शक सराह रहे हैं।
पुलकित ने बताया, 'रितेश बहुत मजकिया हैं। उनमें हास्य की बहुत अद्भुत समझ है, लेकिन मैं उनके साथ काम करने को लेकर डरा हुआ था। वह मुझसे काफी वरिष्ठ हैं। ऐसे में मुझे लगता था कि वह मेरे साथ किस तरह पेश आएंगे। मैं उनके साथ काम कैसे कर पाउंगा।'
'फुकरे' के अभिनेता को उस समय सुखद आश्चर्य का सामना करना पड़ा जब रितेश (36) ने संबंध को सहज बनाने का प्रयास किया।
पुलकित ने बताया, 'मैं चकित रह गया, उन्होंने पहले मुझे 'हैलो' कहा। उन्होंने संबंध को सहज बनाया। हमने खूब मस्ती की, जिसका नतीजा आखिरकार पर्दे पर भी नजर आया।'
'बैंगिस्तान' से करण अंशुमान अपनी निर्देशकीय पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। फिल्म में पुलकित और रितेश ने दो आतंकवादियों का किरदार निभाया है, जो विश्व को बदलने के मिशन पर निकले हैं। 'बैंगिस्तान' में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस भी नजर आएंगी और फिल्म सात अगस्त को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बैंगिस्तान, रितेश देशमुख, पुलकित सम्राट, जैकलीन फर्नांडीस, Bangistan, Riteish Deshmukh, Pulkit Samrat, Jacqueline Fernandez, Bangistan Film